किसी को भूखा ना सोना पड़े इसलिए छत्तीसगढ़ भोजपुरी परिषद ने दिया राशन

भिलाई – साथियों कोरोना वायरस के चलते पूरे देश को लॉक डाउन किया गया है जिसके चलते कोई भी व्यक्ति घर से बाहर निकल कर काम पर नहीं जा सकता । मानवीय मूल्यों को समझते हुए प्रतिदिन रोजी के हिसाब से जो हमारे मजदूर भाई काम करते थे उन्हें भूखा ना सोना पड़े इसके लिए पूरे देश में सरकार से कंधे से कंधा मिलाते हुए सामाजिक संगठनों ने बढ़ चढ़कर साथ दे रहा है उसी कड़ी में छत्तीसगढ़ भोजपुरी परिषद जोकि एक सामाजिक संगठन है जिन्होंने भिलाई के विधायक व महापौर देवेंद्र यादव को परिषद के सदस्यों द्वारा एक गाड़ी खाद्य सामग्री पैक कर सेक्टर 5 विधायक निवास पर जरूरत मंदों के लिए सप्रेम भेंट की है जिसमें परिषद के मुख्य संरक्षक संजय ओझा ,परिषद के अध्यक्ष प्रभुनाथ बैठा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष निशीकांत शर्मा ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष ठाकुर मनोज कुमार सिंह , कोषाध्यक्ष सुभाष शर्मा ,सचिव बी पी सिंह एवं संगठन के प्रमुख सुभाष पंचाल , नरेंद्र सिंह बलवंत सिंह , सुभाष साव , सुभाष प्रसाद , अवध नारायण यादव ,हमीद अहमद शाह ,आरके पोदार , एचएस यादव , आरएन सूर्यवंशी , अनिल कुमार यादव ,अरुण कुमार बैठा ,उमेश उपाध्याय , सुरेश कुमार ,अजय कुमार यादव , अरुण राय , मछंदर प्रसाद , आर एन यादव ,अनिक कुमार यादव का विशेष सहयोग रहा जिन्होंने मानवीय मूल्यों को समझते हुए तन मन धन से सहयोग कर अपने नाम के साथ साथ समस्त भोजपुरिया समाज का नाम दर्ज किया है हम सभी भोजपुरी परिषद के सदस्य धन्यवाद देते हैं ।