उपडाकघर कोण्डागांव में ग्रामीण डाक जीवन बीमा मेला का आयोजन

कोंडागांव । भारतीय डाक विभाग के अंतर्गत उपडाकघर कोण्डागांव में दिनांक 25 जनवरी शुक्रवार को ग्रामीण डाक जीवन बीमा मेला का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के डाकघर से डाकपाल उपस्थित हुए। ज्ञात हो कि माकड़ी, फरसगांव कैम्प एवं कोण्डागांव उपडाकघर के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण डाक सेवक अपने-अपने षाखा डाकघर के क्षेत्र के लोगों को डाक जीवन बीमा के बारे में बताकर उन्हे इस योजना के तहत लाभान्वित कर रहे है। आज के ग्रामीण डाक जीवन बीमा मेले में कुल 124 प्रस्ताव लाया गया जिसमें बीमा रकम 1,68,90,000 एवं कुल प्रिमीयम 1,18,727 रूपये का व्यवसाय प्राप्त किया गया। कोण्डागांव उपसंभाग के निरीक्षक श्री हेमलाल साहू ने सभी शाखा डाकपाल के कार्यों की सराहना की और इसी प्रकार ग्रामीण डाक जीवन बीमा के व्यापक प्रचार प्रसार कर ग्रामीणों को इस योजना का लाभ दिलाने की बात कही। ग्रामीण डाक जीवन बीमा मेला में जिन शाखा डाकपाल द्वारा अधिक बीमा प्रस्ताव लाया गया उन्हे उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। जिसमें प्रथम धनप्रसाद पाण्डे शाखा डाकपाल लंजोड़ा, इसी प्रकार द्वितीय डिकेष मिर्झा शाखा डाकपाल मालाकोट और तृतीय चेतमन मरकाम शाखा डाकपाल पलारी एवं नवनियुक्त शाखा डाकपाल कांगा मोहित मिस्त्री को उपहार भेंट किया गया। ग्रामीण डाक जीवन बीमा में उपसंभागीय निरीक्षक डाकघर कोण्डागांव श्री हेमलाल साहू, उपडाकपाल कोण्डागांव श्री मनोज कुमार पण्डा, डाक अधिकछक संदीप राव, अनिल दीवान, नईम खान, अविनाष क्षत्रिय, रोहिणी पटेल, रोषन टंडन, आषीश डहरिया, राजधानी पटेल, राजेष साहू, भूपेन्द्र महिलांगे, डिकेष मिर्झा, पदुम सेठिया, शंकर लाल दीवान, बालमुकुन्दी बंजारे, राकेश मैत्री, धीरजलाल यादव, सुखराम मरकाम, लच्छन राम देवांगन, सूर्यप्रसाद दीवान, षंकर लाल सेठिया, कु. जयाभारती साहू, रूपोतीन नाग, टिकेष्वरी साहू, नम्रता बंधैया आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008