Alert: देश के जिन 6 राज्यों में कोरोना वायरस के 61% मरीज, 52% लैब भी है वहीं – Where coronavirus patients are more there is also more lab | nation – News in Hindi
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने खा, ज्यादा से ज्यादा जांच है जरूरी
देश में जहां कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण जांच के लिए जितने ज्यादा लैब हैं वहीं पर मरीजों की संख्या भी ज्यादा देखने को मिले रही है.
संक्रमित लोगों में 61% मरीज दिल्ली, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक और केरल के हैं. इन छह राज्यों में देश की 27% आबादी रहती है और कोरोना की जांच करने वाली 52% से जयादा लैब भी यहीं पर है. अब अन्य राज्यों में 21 नई लैब बनाने की तैयारी चल रही है.
देखें कहां कितने लैब और कितने मरीज
राज्य लैब मरीजमहाराष्ट्र 29 1364
तमिलनाडु 20 834
दिल्ली 15 720
तेलंगाना 25 471
कर्नाटक 14 197
केरल 14 357
जिस जगह लैब कम है वहां मरीजों का आंकड़ा
राज्य लैब मरीज
झारखंड 2 13
बिहार 4 58
छत्तीसगढ़ 2 18
ओडिशा 4 44
उत्तराखंड 1 35
अब सवाल ये उठता है कि क्या लोगों की जांच न हो पाने से संक्रमितों का सही आंकड़ा पता नहीं चल पा रहा है. इन सबके बीच इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने देश को भयानक खतरे के संकेत दिए हैं.
हाल के कुछ हफ्तों में ICMR की ओर से देशभर के अलग-अलग जिलों से लिए गए कोरोना वायरस मरीजों के नमूनों और उनकी केस हिस्ट्री की जानकारी में जो आंकड़े सामने आए हैं, उससे देश में कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा तेजी से बढ़ रहा है. ICMR ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि भारत में कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा न के बराबर है.
ये भी पढ़ें : भारत में बढ़ा कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा, ICMR की रिपोर्ट में खुलासा
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 10, 2020, 9:34 AM IST