Uncategorized

इस भारतीय खिलाड़ी ने साड़ी पहनकर खेला क्रिकेट! बना चुकी है 6888 रनों का रिकॉर्ड – mithali raj playing cricket wearing saree video viral on internet

गुवाहाटी

भारतीय खिलाड़ी ने साड़ी पहनकर क्रिकेट खेला है जिसका वीडियो वायरल हो गया है। यह वीडियो अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से पहले ही सोशल मीडिया पर आया है। इसमें भारतीय क्रिकेटर मिताली राज साड़ी पहनकर क्रिकेट खेलती नजर आ रही है। मिताली ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है। इस वीडियो के माध्यम से वह खास संदेश दे रही हैं।

मिताली ने अपने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि ‘प्रत्येक साड़ी बहुत कुछ कहती है, आपसे भी अधिक। यह आपको कभी भी फिट होने के लिए नहीं कहती। चलिए इस अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एक अनमोल चीज की शुरुआत करते हैं और अपनी शर्तों पर जीना शुरू करते हैं।’

मिताली के इस वीडियो को यूजर्स ने सोशल मीडिया पर खूब सराहा है। आपको बता दें कि मिताली ने पिछले साल ही टी-20 क्रिकेट मैच से संन्यास ले लिया था। मिताली के नाम महिला वनडे इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन (6888) बनाने का रिकॉर्ड है।

अब हम twitter पर भी उपलब्ध हैं। ताजा एवं बेहतरीन खबरों के लिए Follow करें हमारा पेज : https://twitter.com/dailynews360



Source link

Related Articles

Back to top button