Retro Dandiya Night: नवरात्रि में वन्या डांस प्लेनेट और निक्स क्रिएशन की ओर से होगा रेट्रो डांडिया नाइट का आयोजन, ट्रेनिंग दे रहीं निधि अग्रवाल

इंदौर: Retro Dandiya Night आस्था का पर्व नवरात्रि की शुरुआत 3 अक्टूबर से शुरू होने वाली है। नवरात्र के पर्व पर देश भर में जहां एक ओर माता की मूर्ति की स्थापना की जाएगी तो वहीं गरबा की धूम भी देखने को मिलेगी। नवरात्रि के पावन पर्व पर खूबसूरत और सुरक्षित वातावरण में इंदौर के वन्या डांस प्लेनेट और निक्स क्रिएशन की ओर से रेट्रो डांडिया नाइट का आयोजन किया जा रहा है।
Retro Dandiya Night मिली जानकारी के अनुसार वन्या डांस प्लेनेट और निक्स क्रिएशन की ओर से रेट्रो डांडिया नाइट का आयोजन 4,5,6 अक्टूबर को किया जाएगा। रेट्रो डांडिया नाइट का आयोजन वाटर लिली गार्डन में किया जाएगा। वहीं, रेट्रो डांडिया नाइट में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को वन्या डांस प्लेनेट कि निधि अग्रवाल ट्रेनिंग भी दे रहीं हैं। इस प्रैक्टिस में छोटे बच्चे, यूथ से लेकर फैमिली के लोग भी हिस्सा ले रहे हैं।
बताया जा रहा है कि इस बार रेट्रो डांडिया नाइट का आयोजन खास थीम गुजराती गरबा डांडिया, बॉलीवुड गरबा के साथ-साथ ट्रेडिंग गरबा के थीम सोंग्स पर किया जाएगा। इस अयोजन का हिस्सा बनकर आप और आपकी फैमिली भी शानदार गरबा का आनंद उठा सकेंगी।