कर्मचारियों और उनके परिवार को कोरोना से बचाने के लिए रेलवे ने किए ये काम!- COVID-19 North Central Railway manufacturing masks sanitiser to protect staff their families | business – News in Hindi
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/04/railway6.jpg)
![कर्मचारियों और उनके परिवार को कोरोना से बचाने के लिए रेलवे ने किए ये काम! कर्मचारियों और उनके परिवार को कोरोना से बचाने के लिए रेलवे ने किए ये काम!](https://images.hindi.news18.com/optimize/mM1pDDEyOV33TpdXltrJVPlgATA=/0x0/images.hindi.news18.com/ibnkhabar/uploads/459x306/jpg/2020/04/railway6.jpg)
मास्क और सैनिटाइजर बनाकर कर्मचारियों को मुफ्त बांट रही रेलवे
COVID-19: उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway) अपने वर्कशॉप में प्रोटेक्विट मास्क बनाकर अपने कर्मचारियों और उनके परिवार को मुफ्त में बांट रही है.
उत्तर मध्य रेलवे (NCR) के पीआरओ अमित मालवीय ने मंगलवार को कहा, प्रोटेक्टिव मास्क रोजाना तैयार किया जा रहा है. इलाहाबाद, झांसी और आगरा के रेल कर्मी इसको तैयार करने में लगे हैं. इसके अलावा, रेलवे स्टेशनों पर रहने वालों लोगों को एनसीआर ने 23,000 से ज्यादा फूड पैकेट बांटे हैं. मालवीय ने कहा, रेल कर्मी अपनी ड्यूटी करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हैं.
ये भी पढ़ें: PM Kisan Scheme: 7 करोड़ किसानों के बैंक अकाउंट में भेजे गए ₹ 14,000 करोड़
रेलवे द्वारा 25 हजार से ज्यादा डॉक्टरों की जा चुकी है व्यवस्थाकोरोना के खिलाफ छिड़े देशव्यापी युद्ध में केंद्रीय कर्मचारियों की स्वास्थ्य रक्षा के लिए भारतीय रेल अपने 2500 डाक्टरों, नसरें तथा 35 हजार पैरामेडिकल कर्मचारियों को मैदान में उतारेगी. इससे रेलवे की सभी स्वास्थ्य सेवाएं अब कोरोना से संक्त्रमित सभी केंद्रीय कर्मचारियों को पहचानपत्र दिखाने पर उपलब्ध होंगी.
48 हजार क्वारंटाइन बेड किए जा चुके हैं तैयार
इससे पहले रेलवे की ओर से कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने तथा बचाव के लिए 5000 यात्री डिब्बों को आइसोलेशन वार्ड में बदलने और उनमें 80 हजार क्वारंटाइन बेड तैयार करने का काम शुरू किया जा चुका है. अब तक 3000 कोच में 48 हजार क्वारंटाइन बेड तैयार हो चुके हैं. इनमें से 11 हजार क्वारंटाइन बेड कोरोना संक्त्रमित लोगों के लिए उपलब्ध कराए जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें: अब आपके घर चलकर आएगा ATM, इस बैंक ने शुरू की नई सर्विस
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 9, 2020, 7:19 PM IST