बेलतरा के सेवा सहकारी समिति में कैमरा लगे होने के बाद भी चोर ने सरकारी टैबलेट सहित दो मोबाइल को पार कर दिया
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ रतनपुर- ग्रामीण अंचल बेलतरा के सेवा सहकारी समिति में कैमरा लगे होने के बाद भी चोर ने सरकारी टैबलेट सहित दो मोबाइल को पार कर दिया। रिपोर्ट दर्ज होने पर रतनपुर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस अज्ञात चोर की पतासाजी करने की बात कह रही है ।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बेलतरा के सेवा सहकारी समिति सलखा पंजीयन क्रमांक 609 धान खरीदी केंद्र में अज्ञात चोर ने ऑनलाइन गाड़ियों एवं किसानों की आवक-जावक के साथ गाड़ी लोडिंग साफ्टवेयर के लिए मिले सरकारी टैबलेट सहित दो मोबाइल गुरुवार की सुबह साढ़े दस बजे किसी ने पार कर दिया। बताया जाता है कि जब किसानों की आवक धान की टोकन काटने के दौरान ऑपरेटर रूम में काफी भीड़ हो गई थी, तब टोकन काटते समय ऑपरेटर सुखचंद टैबलेट को टेबल पर रख दिया था। आधे घंटे बाद उसने देखा कि टेबल पर टैबलेट नहीं है तो ऑपरेटर ने इसकी सूचना फंड प्रभारी एवं समिति अध्यक्ष को दिया। मंडी फड प्रभारी विकास यादव निवासी बेलतरा बरभाठा की सूचना पर रतनपुर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ जांच शुरु कर दी है । ग्रामीणों ने बताया कि समिति के सदस्यों द्वारा सीसी टीवी फुटेज में एक व्यक्ति पर मोबाइल चोरी की शंका जताते हुए अपने स्तर पर बस स्टैंड में लोगों से छानबीन करते रहें ।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करें-9425569117/9993199117