महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने तबलीगी जमात को दी चेतावनी, कहा मोबाइल बंद करने वाले सामने आएं वरना होगी कार्रवाई | maharashtra – News in Hindi


जमात के लोगों को बाहर आने की चेतावनी दी गई है
दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों में से कई कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए गए हैं
अब होगा एक्शन
अनिल देशमुख ने तबलीगी जमात के सदस्यों को चेतावनी देते हुए कहा, ‘महाराष्ट्र लौटे तबलीगी जमात के 57 सदस्यों ने अपने-अपने मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर रखे हैं और वो छुपने की कोशिश कर रहे हैं. अगर वो बाहर नहीं आएंगे तो हम इन सबके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे.’ बता दें दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों में से कई कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं जिसके बाद पूरे देश में संक्रमित लोगों का आंकड़ा काफी बढ़ गया है.
दिल्ली पुलिस ज़िम्मेदारदेशमुख ने देश भर में लगातार कोरोना संक्रमित मरीज़ों की बढ़ती संख्या के लिए दिल्ली पुलिस को भी जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा, ‘दिल्ली की तरह महाराष्ट्र में भी तबलीगी जमात के कार्यक्रम होने थे. इस प्रोग्राम में करीब 50 हजार जमाती जमा होने वाले थे. लेकिन हमने इन्हें परमिशन नहीं दी. जबकि दिल्ली पुलिस ने उन्हें मरकज के लिए इजाजत दे दी. आखिरकार दिल्ली पुलिस ने इन्हें जमा होने से क्यों नहीं रोका.’
लगातार बढ़ रही है मरीजों की संख्या
महाराष्ट्र देश का पहला राज्य है जहां वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1,000 से ऊपर चली गयी है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को आए कोविड-19 के 150 नए मामलों में से 116 अकेले मुंबई से आए हैं.
ये भी पढ़ें:
भाई-बहन की अचानक बिगड़ी तबीयत, उल्टी के बाद तोड़ा दम, 19 लोग हुए क्वारेंटाइन
BSE, NSE ने किया सावधान! इन 480 शेयरों में न करें ट्रेडिंग वरना फंस जाएगा पैसा
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए महाराष्ट्र से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 9, 2020, 3:10 PM IST