छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

मच्छर उन्मूलन के लिए किया जा रहा है सघन क्षेत्रों में हैंड स्प्रे से फागिंग

दुर्ग। मच्छरों के उन्मूलन हेतु गली-मोहल्लों के सघन क्षेत्रों में हैंड स्प्रे से फॉगिंग कराया जा रहा है। कर्मचारी वार्डों में हैड मशीन व व्हीकल माउंटेड फागिंग मशीन द्वारा निगम क्षेत्रों में फॉगिंग कर रहे है। निगम क्षेत्र में डेंगू से बचाव हेतु मलेरिया ऑयल व मैलाथियान का छिड़काव किया जा रहा है साथ ही निगम की टीम एवं मितानीनें घरों में जाकर सर्दी, खांसी व बुखार से पीडि़त मरीजों को तत्काल चिकित्सकीय परामर्श लेने की सलाह दे रही है। निगम प्रशासन आमजन से अपील करती है कि अपने घर व आस-पास साफ सफाई बनाकर रखे तथा डोर टू डोर कचरा कलेक्शन वाली वाहनों को सूखा एवं गीला कचरा अलग-अलग प्रदाय करें। पीलिया से बचाव हेतु पानी को उबालकर पिए, तो पेयजल का ही इस्तेमाल पीने के लिए करें। भिलाई निगम द्वारा मौसमी बीमारी से बचाव हेतु हरसंभव प्रयास किए जा रह है। प्रतिदिन स्वच्छता कार्य निरंतर जारी है। वाहन आवागमन योग्य वाले क्षेत्रों में व्हीकल माउंटेड मशीन तथा घनी आबादी वाले क्षेत्रों में हैन्ड मशीन से फॉगिंग किया जा रहा है। स्वच्छता निरीक्षक के.के. सिंह ने बताया कि निगम के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी द्वारा जोन 03 के मदर टेरेसा नगर, वार्ड 21 सुंदरनगर क्षेत्र के तालाब किनारे, गुरूद्वारा के आस पास, आंगनबा?ी, आन्ध्रा मार्ग, संतोषी मंदिर के सामने गली, मितानीन निवास गली, वार्ड 33 स?क 1,2, सरदार मोहल्ला, आदर्श नगर महिला सुलभ के पीछे, पुराना शिव मंदिर, रामू मिस्त्री घर के पास, शर्मा गली के पास, वार्ड 25 संतोषी पारा, गोपाल मिस्त्री लाइन, पक्का कुआं लाइन, साईं मंदिर लाइन, केशव मेमोरियल स्कूल के पास फॅागिंग मशीन से धुआं छोड़ा गया।
दुर्ग। मच्छरों के उन्मूलन हेतु गली-मोहल्लों के सघन क्षेत्रों में हैंड स्प्रे से फॉगिंग कराया जा रहा है। कर्मचारी वार्डों में हैड मशीन व व्हीकल माउंटेड फागिंग मशीन द्वारा निगम क्षेत्रों में फॉगिंग कर रहे है। निगम क्षेत्र में डेंगू से बचाव हेतु मलेरिया ऑयल व मैलाथियान का छिड़काव किया जा रहा है साथ ही निगम की टीम एवं मितानीनें घरों में जाकर सर्दी, खांसी व बुखार से पीडि़त मरीजों को तत्काल चिकित्सकीय परामर्श लेने की सलाह दे रही है। निगम प्रशासन आमजन से अपील करती है कि अपने घर व आस-पास साफ सफाई बनाकर रखे तथा डोर टू डोर कचरा कलेक्शन वाली वाहनों को सूखा एवं गीला कचरा अलग-अलग प्रदाय करें। पीलिया से बचाव हेतु पानी को उबालकर पिए, तो पेयजल का ही इस्तेमाल पीने के लिए करें। भिलाई निगम द्वारा मौसमी बीमारी से बचाव हेतु हरसंभव प्रयास किए जा रह है। प्रतिदिन स्वच्छता कार्य निरंतर जारी है। वाहन आवागमन योग्य वाले क्षेत्रों में व्हीकल माउंटेड मशीन तथा घनी आबादी वाले क्षेत्रों में हैन्ड मशीन से फॉगिंग किया जा रहा है। स्वच्छता निरीक्षक के.के. सिंह ने बताया कि निगम के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी द्वारा जोन 03 के मदर टेरेसा नगर, वार्ड 21 सुंदरनगर क्षेत्र के तालाब किनारे, गुरूद्वारा के आस पास, आंगनबा?ी, आन्ध्रा मार्ग, संतोषी मंदिर के सामने गली, मितानीन निवास गली, वार्ड 33 स?क 1,2, सरदार मोहल्ला, आदर्श नगर महिला सुलभ के पीछे, पुराना शिव मंदिर, रामू मिस्त्री घर के पास, शर्मा गली के पास, वार्ड 25 संतोषी पारा, गोपाल मिस्त्री लाइन, पक्का कुआं लाइन, साईं मंदिर लाइन, केशव मेमोरियल स्कूल के पास फॅागिंग मशीन से धुआं छोड़ा गया।

Related Articles

Back to top button