19 अप्रैल 2020 को सेन जयन्ती घर पर ही मनायेंगे

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-19 अप्रैल 2020 को सेन जयन्ती घर पर ही मनायेंगे
तखतपुर श्री संत शिरोमणि महाराज के आवाहन पर कोरोना वायरल जैसी महामारी से बचने के लिये घर पर रहना अनिवार्य है इसी को ध्यान में रखते हुये अबकी बार सभी सेन भक्त 1008 संत शिरोमणि श्री सेन जी महाराज की 720 वी जयन्ती अपने घर पर ही रहकर मानये स्वामी जी ने बताया कि कोरोना से बचने के लिए अपने अपने घर पर सुरक्षित रहे मुह पर मास्क लगाकर रहे हाथों को बार बार साबुन से धोयें और 19 अप्रैल 2020 को अपने घर पर ही रहकर श्री सेन जी महाराज की पूजा अर्चना करें, घनश्याम श्रीवास युवा अध्यक्ष तखतपुर ने बताया कि इस समय कोरोना वायरस से बचाव के लिए भारत सरकार के आदेश अनुसार सम्पूर्ण भारत मे लॉकडाउन है लॉक डाउन में सभी धार्मिक उत्सव जयन्ती मनाने की अनुमति नही है,
जिसके कारण अबकी बार 1008 संत शिरोमणि सेन श्री महाराज की 720 वी जयन्ती सभी सेन भक्त वह सभी संगठन के सदस्य व पदाधिकारी श्रीवास एकता दिखाते हुए अपने अपने घर पर रह कर सेन जी महाराज की पूजा अर्चना और रात्रि में अपने घर पर दिपक जलाये वह श्री सेन जी महराज को आदर्श मानते हुए मानव जाति धर्म का सेवा करें
इस महामारी के कारण अपने असहाय भाइयों व बुजुर्ग की सहायता करें वह कोरोना वायरस से बचने के लिए श्रीवास भाइयों अपने अपने घर पर रहे व सुरक्षित रहें
*घनश्याम श्रीवास*
*युवा अध्यक्ष श्रीवास समाज इकाई तखतपुर*
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100