छत्तीसगढ़

अनुकंपा नियुक्ति के लिए दावा आपत्ति आमंत्रित

*’अनुकंपा नियुक्ति के लिए दावा आपत्ति आमंत्रित’*

बिलासपुर, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय बिलासपुर द्वारा श्री राहुल यादव और श्रीमती शैल कुमारी साहू की अनुकंपा नियुक्ति के लिए प्राप्त आवेदन पर दावा आपत्ति आमंत्रित की गई है। इन दोनों आवेदकों के संबंध में यदि किसी को दावा, आपत्ति या शिकायत हो तो वे एक सप्ताह के भीतर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अपना लिखित दावा प्रमाण स्वरूप प्रस्तुत कर सकते है। गौरतलब है कि श्री राहुल यादव के पिता स्व. श्री अमर सिंह यादव विकासखण्ड बिल्हा के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला नगपुरा में शिक्षक के पद पर पदस्थ थे तथा श्रीमती शैल कुमारी साहू के पिता स्व. श्री रूपचंद साहू विकासखण्ड मस्तूरी के शासकीय प्राथमिक शाला लोढ़ाबोर में सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ थे। शिकायत बंद लिफाफा में या स्वयं उपस्थित होकर कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, पुरानी कम्पोजिट भवन के कक्ष क्र. 25 में प्रेषित कर सकते है। समय-सीमा में प्राप्त शिकायतों एवं आपित्तयों पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button