देश दुनिया

फर्जी है ब्लू और रेड टिक वाला यह WhatsApp मैसेज है, जानिए इसका सच – Blue and Red tick WhatsApp message is fake

गुवाहाटी

इस समय सोशल मीडिया पर एक मैसेज काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें यह दावा किया गया है कि WhatsApp के जरिए भारत सरकार आपकी जासूसी कर रही है। अगर आपके पास कोई ऐसा मैसेज आया है तो अलर्ट रहें और ऐसे मेसेज का बिल्कुल भी विश्वास न करें। मेसेज में रेड और ब्लू टिक्स के आधार पर सरकार द्वारा डेटा चुराने का दावा किया गया है। प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने अपने ऑफिशल ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए यह बताया कि यह वायरल मेसेज फेक है।

इस पूरे मामले पर वॉट्सऐप ने अपने FAQ पेज पर कहा कि वॉट्सऐप पर फोटो, विडियो, वॉइस मेसेज, डॉक्यूमेंट्स, स्टेटस अपडेट और कॉल्स जैसे सभी सर्विस एंड टु एंड इनक्रिप्शन से प्रटेक्टेड है।

वॉट्सऐप ने कहा, एंड टु एंड इनक्रिप्शन यह सुनिश्चित करता है कि शेयर किए जाने वाले डेटा को सिर्फ आप और वह व्यक्ति जिससे आप बात कर रहे हैं के अलावा खुद वॉट्सऐप भी आपका डेटा रीड नहीं कर सकता। आपके द्वारा भेजा जाने वाला हर मेसेज को अनलॉक करने के लिए स्पेशल की की जरूरत होती है। यह सब ऑटोमेटिक तरीके से काम करता है। इसके लिए आपको सेटिंग्स में बदलाव करने की जरूरत भी नहीं होती।

बीते कुछ समय में वॉट्सऐप पर फेक मेसेज के कई मामले सामने आए हैं। फेक न्यूज पर काबू पाने के लिए वॉट्सऐप मेसेज फॉर्वर्ड करने की सीमा 100 तय की है जिससे फेक न्यूज पर लगाम कसी जा सके।

वॉट्सऐप ने हाल ही में नया अपडेट रोलआउट किया है। वॉट्सऐप ने इस अपडेट में ग्रुप में ‘कॉलिंग’ का ऑप्शन दिया है। कॉलिंग ऑप्शन पर जब आप टैप करके उन ग्रुप मेंबर्स को सिलेक्ट कर सकते हैं जिन्हें आप ग्रुप विडियो कॉल में शामिल करना चाहते हैं। खास बात यह है कि सिलेक्ट किए गए सभी सदस्यों को एक साथ कॉल कर सकेंगे यानी सभी के फोन एक साथ रिंग होंगे।




Source link

Related Articles

Back to top button