छत्तीसगढ़
रोवर-रेंजर (ओपन यूनिट) की अनोखी पहल रंगोली के माध्यम से लोगों को संदेश एवं बार-बार हाथ धोने के लिये अपील

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ कवर्धा-कोविड-19 वायरसने आज सम्पर्ण विश्व को अपने चपेट में ले लिया है।इस माहमारी के बचाव हेतु शासन-प्रशासन द्वारा दिशा निर्देश दिया गया है जिसका पालन करते हुये, पंजीकृत स्वयं सेवी संस्था भोरमदेव रोवर ओपन क्रू एवं मां सिंहवाहिनी रेंजर
ओपन टीम कवर्धा(ओपन टीम) के सदस्यों ने अपने-अपने गांव घर में रंगोली कला के माध्यम से कोरोना वायरस के बचाव का संदेश जन-जन तक देने का अनोखा प्रयास कर रहे हैंताकि लोग इस महामारी की चपेट में आने से बच सकें।
साथ ही अपने-अपने घरो के आस-पास के लोगो को बार-बार अपने हाथो को साबुन या साफ पानी से धोने का अपील भी किया जा रहा है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100