देश दुनिया

हनुमान जयंतिः मोदी की हनुमान के संजीवनी लाने से कि तुलनाः ब्राजील के राष्ट्रपति – Hanuman Jayanti: Comparison of Modis bringing Hanuman to life: President of Brazil

मेरिका के बाद अब ब्राजील ने भी भारत से मदद के लिए शुक्रिया कहा है। ब्राजीली राष्ट्रपति जेर बोलसोनारो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिखी है, जिसमें इस मदद की तुलना हनुमान द्वारा लाई गई संजीवनी से की गई है।

नई दिल्ली।

कोरोना वायरस से सारी दुनिया जूझ रही है। की देश ऐसे हैं जहां कोरोना के कारण से हजारों लोगों की जान जा चुकी है। इससे देश पर काफि प्रभाव पड़ रहा है। इस बीच भारत की तरफ से अधिक प्रभावित देशों को हर संभव मदद दी जा रही है। अमेरिका के बाद अब ब्राजील ने भी भारत से मदद के लिए शुक्रिया कहा है। ब्राजीली राष्ट्रपति जेर बोलसोनारो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिखी है, जिसमें इस मदद की तुलना हनुमान द्वारा लाई गई संजीवनी से की गई है।

आपको बता दें कि आज हनुमान जयंति है। इसी के मौके पर ब्राजीली राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोरोना वायरस के मसले पर चिट्ठी लिखी, जिसमें उन्होंने भारत-ब्राजील की दोस्ती की बात की है। ब्राजीली राष्ट्रपति ने कहा कि संकट के इस समय में जिस तरह भारत ने हमारी मदद की है, वह बिल्कुल वैसा ही है जैसा रामायण में हनुमान जी ने राम के भाई लक्ष्मण की जान बचाने के लिए संजीवनी लाकर किया था। इनकी मदद और इनकी द्वारा दी गई दवा हमारे लिए और देश के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं है।

बता दें कि ब्राजील की ओर से इस तारीफ का कारण हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन ही है, भारत ने कहा है कि जिन देशों को इस दवाई की सख्त जरूरत है और जहां कोरोना वायरस के मामलों का असर काफी ज्यादा है वहां कुछ निश्चित दवाइयों की सप्लाई की जाएगी। इससे पहले भारत ने इन दवाईयों के निर्यात पर बैन लगा दिया था।



Source link

Related Articles

Back to top button