लॉकडाउन खुलते ही ये शहर छोड़कर भागे लाखों लोग, सरकार हैरान – Millions of people fled these cities as soon as the lockdown opens, the government shocked

2020-04-08 12:15:22
हुबेई प्रांत के वुहान शहर से 76 दिन के लॉकडाउन हट गया है। लॉकडाउन हटते ही अब लोग शहर से बाहर निकल रहे हैं और यातायात सामान्य हो रहा है।
बीजिंग।
हुबेई प्रांत के वुहान शहर से 76 दिन के लॉकडाउन हट गया है। लॉकडाउन हटते ही अब लोग शहर से बाहर निकल रहे हैं और यातायात सामान्य हो रहा है। लेकिन खबर मिली है कि लाखों लोग वुहान शहर को छोड़कर जा रहे हैं। लोग हाईस्पीड ट्रेन या फ्लाइट या बस से चीन के अन्य राज्यों की ओर निकल रहे हैं क्योंकि पिछले 76 दिनों से ये लोग वुहान शहर में फंसे हुए थे। जैसे वुहान से लॉकडाउन हटाया तो लाखों की संख्या में लोगों ने हाईस्पीड ट्रेन, फ्लाइट की टिक्ट बुक करा ली।
बता दें कि ये लोग तुरंत अपने-अपने परिवार के साथ वुहान शहर से निकल गए। रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, बंदरगाह और बस अड्डों पर काफी भीड़ देखने को मिली है सच्चाई ये है कि ये लोग चीन के अलग-अलग राज्यों में नौकरी या बिजनेस करते हैं। ये लोग लूनर ईयर की छुट्टियां बिताने अपने शहर वुहान आए थे, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से ये लोग लॉकडाउन में फंस गए। वुहान से बाहर निकलने के लिए सरकार को यहां के नागरिकों को बाहर निकलते समय अपना क्यूआर कोड दिखाना होगा।
जिससे ये पता चलेगा कि शहर छोड़ने वाला व्यक्ति स्वस्थ है कि नहीं। यही क्यूआर कोड हर नागरिक को सभी सार्वजनिक स्थान पर दिखाना होगा। जहां से वो गुजर रहे हैं। पिछले दो हफ्तों में चरणबद्ध तरीके से वुहान की दुकानें और सुपर मार्केट्स को खोला गया था। जानकारी दे दें कि वुहान शहर से बाहर निकलने वाली सड़कों पर 76 चेक प्वाइंट्स लगाए गए हैं। ताकि कोई भी ऐसा व्यक्ति शहर से बाहर न निकल पाए जो अब भी कोरोना से संक्रमित हो।