देश दुनिया

दुनिया में अब तक इतने लोगों को मौत की नींद सुला चुका है कोरोना वायरस, नए आंकड़ों ने उड़ाए सभी के होश – Corona virus in world live update

कारोना संक्रमण से दुनियाभर में अब तक 14,30,141 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 3,01,130 लोग ठीक हो चुके, जबकि 82,119 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में कोरोना के मामले चार लाख को पार कर चुके हैं। अब तक वहां 4,00,788 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। 22 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं, वहीं 12 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। स्पेन और इटली की हालात भी नाजुक बनी हुई है। स्पेन में 1,41,942 और इटली में 1,35,586 लोग अब तक संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। वहीं जर्मन में 1,07,659 मामले सामने आ चुके हैं। चीन में हालात काबू में आ रहे हैं। वहां लॉकडाउन हटाया जा सकता है। बता दें कि वहां 81 हजार से ज्यादा मामले सामने आए, जिनमें से करीब 33 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई।

उधर भारत में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में राजस्थान सहित कुछ राज्यों ने केंद्र द्वारा देशव्यापी लॉकडाउन को 14 अप्रेल के बाद भी जारी रखने की मांग की है। देश में पॉजिटिव मामले पांच हजार से ऊपर पहुंच गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना के 5194 मामले सामने आ चुके हैं, इनमें से 4643 एक्टिव केस है, वहीं मरने वालों का आंकड़ा 149 तक पहुंच गया है। वहीं 401 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौट चुके हैं, एक माइग्रेट कर चुका है।

कोरोना पर काबू पाने के लिए इस बीमारी के प्रमुख केंद्र के तौर पर सामने आ रहे कुछ इलाकों में सख्त क्लस्टर नियंत्रण योजना को भी लागू किया गया है। बता दें कि सबसे ज्यादा खराब स्थिति महाराष्ट्र की है, वहीं इंदौर भी हालात बेकाबू हो रहे हैं। महाराष्ट्र में 150 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमित लोगों को आंकड़ा 1018 हो चुका है। मध्यप्रदेश के इंदौर में 22 नए संक्रमित मिले हैं, जिले में संक्रमितों की संख्या बढक़र 173 हो चुकी है। तमिलनाडु में 69, दिल्ली में 51, तेलंगाना मे 40, राजस्थान में 42 और मध्यप्रदेश में 34 रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि 24 घंटे के भीतर 23 कोरोना पाजीटिव केस सामने आए, जिनमें से 22 तबलीगी हैं। राज्य में स्थिति कंट्रोल में है, लेकिन तबलीगी जमात के लोगों ने प्रदेश की चिंता को बढ़ा रखा है।



Source link

Related Articles

Back to top button