देश दुनिया

मशहूर बॉलीवुड एक्टर का पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव, सोशल मीडिया पर बताई आपबीती – Bollywoods famous actor Purab Kohlis entire family got corona virus, now this is the condition

लंदन।

इंग्लैंड की राजधानी लंदन में बीते दो सप्ताह से परिवार के साथ सेल्फ आइसोलेशन में रह रहे बॉलीवुड अभिनेता पूरब कोहली ने स्वीकारा है कि उन्हें और उनकी फैमिली को कोराना वायरस पॉजिटिव था। उन्होंने एक लंबे इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा कि उनके जनरल फिजिशयन ने बताया कि वो और उनका परिवार कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया था। उनका कहना है कि उनके परिवार में आम फ्लू जैसे ही लक्षण थे लेकिन उनके जनरल फिजिश‌ियन ने कहा कि वे लोग कोरोना से पीड़ित हुए थे। अब करीब दो सप्ताह बाद भी उनका परिवार रीकवर कर रहा है।

हालांकि इंस्टाग्राम पोस्ट से पहले उन्होंने एनडीटीवी के कार्यक्रम में बताया था कि उन लोगों की तबीयत बिगड़ी थी लेकिन बाद में ठीक हो गई थी। अब करीब दो सप्ताह बाद उन्‍होंने लिखा, “दोस्तो, हमें आम फ्लू हुआ था। हमने अपने लक्षण जनरल फिजिशियन को बताए तो उन्होंने कहा कि हम कोरोना से संक्रमित थे। हालांकि यह बिल्कुल आम फ्लू जैसा ही था, लेकिन काफी कफ हो रहा था, सांस लेने में भी परेशानी हुई थी।”

पूरब कोहली ने बताया कि सबसे पहले उनकी बेटी इनाया की तबीयत बिगड़ी। उसे दो दिनों के लिए सर्दी-जुकाम और कफ हुआ था। उसके बाद पत्नी लकी पायटेन के सीने में कुछ परेशानी महसूस हुई। उन्हें भी कफ की परेशानी हुई। सभी लोग कफ वाले लक्षण को लेकर बातचीत कर रहे थे। इसी बीच मुझे जबर्दस्त तरीके से सर्दी हुई। एक दिन तो बेहद डारावना था। करीब तीन दिन तक मुझे इस चिड़चिड़ा बना देने वाली कफिंग की समस्या से गुजरना पड़ा। हालांकि इस दौरान बुखार तेज नहीं था। हम तीनों लोगों के शरीर का तापमान 100 से 101 फॉरेनहाइट तक ही था। लेकिन ओशन को सबसे ज्यादा करीब 104 तक बुखार चढ़ा। करीब तीन रातों तक उसकी यही हालत बनी रही। उसकी नाक लगातार बहती रही। उसे हल्का कफ भी बना रहा। करीब पांच दिनों के बाद उसका बुखार उतरा।

फिलहाल एक्टर और उनका परिवार ठीक हो रहा है। अपने सेल्फ आइसोलेशन के दौरान के बारे में बताते हुए कहा, “हम दिन में नमक पानी से करीब चार से पांच बार गरारा कर रहे थे। अदरक, हल्दी और शहद का मिश्रण वाकई गले के लिए सुकून देने वाला था। साथ ही गर्म पानी के बॉटल को सीने पर रखने से वाकई सीने में होने वाले कफ और दर्द से राहत मिलती थी। जबकि गर्म पानी से नहाने से बुखार वाली भावना से उबरने में मदद मिलती थी। इन सबके बाद सबसे ज्यादा ध्यान हमने आराम का रखा। हालांकि करीब 2 दो सप्ताह बाद भी हमें ऐसा महसूस हो रहा है कि हम लोगों का शरीर अभी रीकवर ही कर रहा है।”

जानकारी के अनुसार उनके परिवार का दो सप्ताह का क्वारेंटाइन बीते बुधवार को ही समाप्त हो गया। लेकिन अब भी परिवार की हालत सुधर ही रही है। उल्लेखनीय है कि पूरब कोहली ‘रॉक ऑन, रॉक ऑन 2, टाइपराइटर, आवारापन, शादी के साइड इफेक्ट्स’ में काम कर चुके हैं। इसके अलावा शरारत, सारेगामापा सिंगिंग सुपरस्टार में भी नजर आ चुके हैं।



Source link

Related Articles

Back to top button