Uncategorized

निगम ने 12 सुअरों को जंगल में छोड़ा

भिलाई । नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग का पूरा अमला आज जोन 1 नेहरु नगर के अंतर्गत वार्ड 8 आर्य नगर कोहका में छापेमारी की कार्यवाही कर आवारा घुमते हुए पाये जाने वाले 12 सुअरों को पकड़ा गया। पकड़े गये सुअरों को जंगल में छोड़ा जायेगा।

महापौर व विधायक देवेन्द्र यादव एवं निगम आयुक्त एस.के.सुंदरानी से भेंटकर लगातार क्षेत्र के नागारिकों के द्वारा कुत्ते एवं सुअर के आतंक से बचाये जाने का अनुरोध किया गया था। वार्ड नागरिकों के द्वारा यादव से शिकायत की थी कि, यहाँं पर आवारा कुत्ते एवं सुअर के द्वारा गंदगी फैलाने एवं इस मार्ग से गुजरने वाले व्यक्तिओं को काटने के लिए दौड़ते हैं जिससे आये दिन अप्रिय घटना होती रहती है। इसके बचाव किये जाने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही किये जाने का निवेदन नागरिकों ने किया था, जिसे गंभीरता पूर्वक लेते हुए निगम महापौर यादव एवं आयुक्त सुंदरानी के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों की समीक्षा बैठक अपने कक्ष में ली थी। बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारी एवं मैदानी कर्मचारियों को क्षेत्र में बढ़ रहे आवारा पशुओं पर नियंत्रण किये जाने तथा क्षेत्र में बढ़ रहे आवारा कुत्ता एवं सुअर को पकडऩे के लिए विशेष अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये गये थे।

Related Articles

Back to top button