परिवार ने सोचा मर गया है बेटा, फिर अचानक Corona ने करा दी मुलाकात – The family thought the son was dead, then suddenly Corona met him

2020-04-07 17:24:31
पटना।
कोरोना वायरस विश्वभर के लिए आफत बन कर आया है, इसने इंसानों पर बहुत ही कहर बरपाया है। इसके कारण से कई हजार लोगों ने अपनी जान गंवाई है। साथ ही 12 लाख लोग इससे संक्रमित हैं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि कोरोना जितनी बुरा हम बता रहे हैं वो उतना भी बुरा नहीं है। आपको यह अजीब लगेगा लेकिन यह सच है बिहार के छपरा का एक परिवार ऐसा भी है जिसके लिए ये वरदान साबित हुआ है।
छपरा से खबर मिली है कि पिछले सात साल से लापता हुए एक व्यक्ति को उसके परिवार से मिलने का मौका मिला है। कोरोना के चलते उत्तर प्रदेश में फंसा पैगा मित्रसेन गांव का यह शख्से 7 साल बाद अपने परिवार से मिला है। सूत्रों के मुताबिक गांव के बाबूलाल दास का बेटा अजय कुमार सात साल पहले अचानक लापता हो गया था। परिवार ने ढूंढ़ने की काफी कोशिश की लेकिन जब तीन साल तक उसका कुछ पता नहीं चला तो परिवार ने उसे मृत मान लिया और हार कर बैठ गए।
रिपोर्ट के अनुसार यूपी पुलिस अचानक एक युवक को लेकर भेल्दी थाना पहुंची और वहां से जानकारी मिली कि अजय पैगा मित्रसेन गांव का है। पुलिस पैगा पहुंची और जैसे ही अजय को सात साल बाद घर की दहलीज पर देख कर उसके मां बाप की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। जिस बेटे को पिछले चार साल से वे मृत मान रहे थे वे जिंदा खड़ा था। बता दें कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बाद जब कोर्ट ने कुछ कैदियों को पैरोल पर रिहा किया तो उस सूची में अजय कुमार का भी नाम था।