खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईधर्म

लॉकडाउन के कारण जैन समाज ने महावीर जयंती पर महावीर जन्म कल्याण समाज के लोगों ने अपने अपने घरों से की पूजा

भिलाई। श्री 1008 भगवान महावीर स्वामीजी के 2619 वीं जनम जयंती महोत्सव भिलाई में सकल जैन समाज ने लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए मनाया। इस मौके पर जैन समाज के लोगों ने अपने अपने घरों से पूजन कक्ष से ही भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक दिवस मनाया। इस अवसर पर श्री त्रिवेणी जैन तीर्थ मंदिर सेक्टर 06 में  पूर्ण अनुशानस का पालन करते हुए सीमित संख्या में भक्तों ने श्री 1008 भगवान महावीर स्वामी जी की प्रतिमा के समक्ष पूजन किया।
जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी प्रदीप जैन बाकलीवाल ने बताया कि इस अवसर पर आज अनेक घरों में प्रात: जैन ध्वजा फहराई गई और सभी ने अहिंसा परमो धर्म की जयकारा लगाते हुए भगवान महावीर स्वामी जी के जियो और जीने दो के संदेश के साथ संसार जगत में फैले हुए कोरोना महामारी से बचने के लिए भगवान महावीर स्वामी जी से विनती करते देवशास्त्र गुरु की पूजन अघ्र्य समर्पण किया। महावीर चालिसा का पाठ करते हुए भक्तिभाव के साथ अपने निवास पर पूजन आरती की। समाज के लोगों ने प्राणी मात्र की रक्षा हो और विश्व जगत में सुख शांति और समृद्धि के साथ मानव की रक्षा के साथ सभी के मंगल स्वास्थ्य की कामना की। साथ की प्रकृति में विराजित सभी जीवों के लिए भक्तों ने भगवान महावीर स्वामी जी से मंगल आराधना करते हुए जीवदया की कामना की। संध्या सभी ने अपने अपने घरों में मंगलदीप प्रज्ज्वलन कर भक्तामर महामंत्र और णमोकार महामंत्र का जाप किया।
इस अवसर पर आज भगवान महावीर स्वामी जी के जन्म कल्याण महोत्सव को बहुत ही सादगी के साथ मनाया। जहां टाउनशिप के सभी सेक्टरों, नेहरू नगर, वैशाली नगर, पावर हाउस, रुआबांधा, रिसाली, मरोदा, हॉस्पिटल सेक्टर, हुडको, प्रियदर्शिनी परिसर सुपेला आदि स्थलों पर जैन समाज के लोगों ने अपने निवास में भक्तिभाव के साथ पूजन किया। अहिंसा परमो धर्म और जियो और जीने दो के विश्व संदेश को चरितार्थ करते हुए सकल जैन समाज के अनेक लोगों ने गो माता की पूजा की। साथ ही गोवंश को गो ग्रास, हरी सब्जियां, चारा, फल और अन्न आहार ग्रहण कराते हुए जरूरतमंदों को मास्क का वितरण किया। इसके अलावा जरूरतमंदों को स्वल्पाहार के सैकड़ों पैकेट वितरण किया गया।
इस अवसर पर केसरिया वस्त्रों को धारण कर पूजन करने वालों में ज्ञानचंद बाकलीवाल, प्रभात जैन, पुखराज जैन, दानमल पोरवाल, महावीर बेगानी, प्रदीप जैन बाकलीवाल, नरेन्द्र तातेड, प्रशांत जैन, मुकेश जैन, कमल जैन, डॉ आरके जैन, कोमलचंद नाहर, डॉ जिनेन्द्र जैन, अनिल जैन, राजेश, अरूणा चौधरी, संतोष विनायके, प्रमेन्द्र जैन, अनुपम जैन, अमित अजमेरा, महावीर निगोतिया, अनिल कासलीवाल, कमलेश विनायके, राकेश जैन, दीपचंद जैन, राजेश मारूति, कमल जैन, भागचंद जैन, मुकेश बाकलीवाल, गोल्डी छाबड़ा, राकेश कासलीवाल, सुनील जैन, वरूण जैन, संजय जैन, प्रमोद जैन, परमानंद जैन, केसी जैन आदि शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button