कबीरधाम जिला प्रेस क्लब व श्रमजीवी पत्रकार संघ ने पुलिस जवानों का किया सम्मान
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- कवर्धा-जिस तरह आज कोरोनो संक्रमण से देश विदेश में जो हालात बने है ये सर्वविदित है इसी कड़ी में पुलिसकर्मियों का छोटा सा सम्मान का प्रयास कबीरधाम जिले से छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ व जिला प्रेस क्लब के तत्वाधान में आज कबीरधाम के सुरक्षा में जगह 2 तैनात पोलिस के जवानों को सूखा नाश्ता व पानी के बोतल सहित फूल माला से जगह 2 उनका स्वागत किया गया ।
प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री प्रकाश वर्मा ने कहा कि ये जवान ही है जिन्होंने अपनी परिवार की परिवार की परवाह नही करते हुए देश की जनता की सुरक्षा का जिम्मेदारी उठाया है।
संपादक -श्री धनेस्वर योगी ने कहा आज देश मे कोरोनो की महामारी फैलने से रोकने में पुलिस के जवानों की भूमिका सराहनीय है।श्रमजीवी संघ कबीरधाम के जिलाध्यक्ष श्री अभिताब नामदेव ने कहा कि जिस प्रकार की विषम परिस्थितियों में भी पुलिस के जवान आज गाव से लेकर शहरों में कुछ आपराधिक तत्वों के जिस प्रकार घायल हो रहे है उससे मैं आहत हु व आम जनता से निवेदन करता हु की समय की नजाकत को समझे और किसी प्रकार की कोई भी राजनैतिक पार्टिया भी राजनीतिक नही करे और खाशकर धर्म को लेकर कोई भी किसी प्रकार की टीका टिप्पणी नही करते हुए सभी मिलकर देश हित मे कार्य करने में सहयोग करे इस अवसर पर ज्यादा भीड़ नही करते हुए हमारे संरक्षक आदरणीय श्री यशवंत ठाकुर, जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष भाई आदिल खान, के साथ गोलू ठाकुर की उपस्थिति रही।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100