छत्तीसगढ़

धर्मनगरी को कोरोना के संक्रमण से बचाने नगर पालिका का सराहनीय कार्य, स्प्रे के छिड़काव से लेकर साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान

धर्मनगरी को कोरोना के संक्रमण से बचाने नगर पालिका का सराहनीय कार्य, स्प्रे के छिड़काव से लेकर साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान

देवेन्द्र गोरले सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-डोंगरगढ- आज पूरा विश्व चीन की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहा है और कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है लेकिन जहां एक ओर भारत सरकार की तैयारियों व सूझबूझ के चलते पूरे दुनिया के मुकाबले में भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों व कोरोना से मरने वाले लोगों आंकड़ा बहुत कम है तो वहीं छत्तीसगढ़ सरकार की कोरोना को लेकर गंभीरता व सजगता के चलते पूरे भारत में

कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या केवल 10 है जो वर्तमान में ठीक होकर केवल दो रह गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ राज्य का सरकारी महकमा छत्तीसगढ़ को कोरोना मुक्त करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। कुछ इसी तरह का प्रयास छत्तीसगढ़ की आराध्य धर्मनगरी डोंगरगढ में

नगर पालिका की मुख्य नगर पालिका अधिकारी पूजा पिल्ले के नेतृत्व में स्वच्छता प्रभारी प्रमोद शुक्ला व अन्य कर्मचारी पूरी ईमानदारी से डोंगरगढ को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। फिर चाहे वह सेनेटाइजर स्प्रे का छिड़काव हो या सड़कों, गलियों, कूड़ादानों की साफ सफाई हो या फिर लाकडॉउन् का पालन सभी तरीकों से नगर की जनता को कोरोना मुक्त रखने की कोशिश की जा रही है। यही कारण है कि जहां एक ओर अब तक पूरे देश में कोरोना का कोहराम मचा हुआ है वहीं दूसरी ओर डोंगरगढ में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं पाये गए हैं। हालांकि कुछ दिनों पूर्व एक दो संदिग्ध नागरिकों की पहचान हुई थी लेकिन उनकी भी रिपोर्ट निगेटिव आई।
लगातार वार्ड-वार्ड स्प्रे का छिड़काव व साफ-सफाई-
नगर पालिका के स्वच्छता प्रभारी प्रमोद शुक्ला, मिशन क्लीन सिटी प्रभारी नितिन बख्शी, इंजीनियर रितेश स्थापक, अकील खान, श्रवण गभने एवं उनकी पूरी टीम ने नगर की स्वच्छता का बीड़ा उठाया और पूरी निष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे है। लगातार नगर के विभिन्न वार्डो में सेनेटाइजर स्प्रे का छिड़काव कर रहे हैं और नगर की सड़कों, नालियों से लेकर कूड़ादानों की नियमित साफ सफाई की जा रही हैं फिर चाहे वह बुधवारीपारा सर्किल का कूड़ादान, भगतसिंह चौक, थाना चौक, काली मंदिर हो या बस स्टैंड रोड स्थित कूड़ा दान सभी स्थानों से कचरा उठाकर फेंकने का कार्य नगर पालिका के सफ़ाई कर्मचारियों के द्वारा किया गया।
इसी तरह बड़े मस्जिद से रेल्वे स्टेशन रोड, जैन मंदिर रोड, मटन मार्केट, भगत सिंह रोड में झाडू लगाते हुए जैन मंदिर रोड सोल्हापारा का नाली की सफाई किया गया।

महिला कमांडो ने भी संभाली कमान- गोल बाजार, सब्ज़ी मंडी, अस्थाई हाईस्कूल, सब्ज़ी बाजार में सफाई करते हुए नगर पालिका डोंगरगढ़ महिला कमांडो द्वारा राधाकृष्ण मंदिर से शीतला मंदिर होते हुए महावीर तलाब और महावीर तालाब के पीछे की रोड साफ सफाई की गई इसके बाद वार्ड क्रमांक 9 के गार्डन की साफ सफाई, सोल्हापारा नाली की सफाई भी की गई। इसके अलावा वार्ड नं. 14 मे दवाई छिड़काव करतें हुये, गोलबाजार सब्ज़ी मंडी, अस्थाई हाईस्कूल सब्ज़ी बाजार में साफ सफाई की गई। इसी तरह नगर के विभिन्न वार्डो में नियमित रूप से स्प्रे का छिड़काव व साफ सफाई की जा रही हैं।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button