कोरोना का अड्डा बना दिल्ली, 500 के पार मरीज, अब 1800 लोगों की रिपोर्ट का इंतजार – Coronas base becomes Delhi, patient crosses 500, now 1800 people waiting for report
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/04/l_coronavirustabligi-1586080102.jpg)
2020-04-06 12:03:34
दिल्ली में कोरोना संकट बढ़ता जा रहा है। अब तक कोरोना की चपेट में 500 से अधिक लोग आ चुके हैं, और जबकि 1800 लोगों के रिपोर्ट का इंतजार है।
नई दिल्ली।
कोरोना वायरस जानवरों से ही फैला है या इसे बना कर फैलाया गया दुनिया के वैज्ञानिक इस शोध में लगे हुए हैं। लेकिन इससे पहले आपको जानकारी दे दें कि वुहान के लैब से होकर ही ये वायरस इंसानों में फैलना शुरू हुआ जिसके चलते दुनिया में तबाही का माहौल बना हुआ है। इसी तरह से देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संकट बढ़ता जा रहा है। अब तक कोरोना की चपेट में 500 से अधिक लोग आ चुके हैं, और जबकि 1800 लोगों के रिपोर्ट का इंतजार है।
दिल्ली में कोरोना मरीजों का अचानक बढ़ जाने का कनेक्शन तबलीगी जमात के मरकज से है। दिल्ली में अबतक कोरोना मरीजों का आंकड़ों में से 320 मामले मरकज से जुड़े हैं। यहां कोरोना से अब तक 7 मरीजों की मौत हो चुकी है। मरकज की लापरवाही दिल्ली पर भारी पड़ रही है। लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के बाद भी कोरोना के मामलों का तेजी से बढ़ना चिंता वाली बात है। इस लापरवाही का जिम्मेदार कौन है इसका किसी को पता नहीं है।
तबलीगी जमात
निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज से 1 अप्रैल को करीब 23 सौ जमातियों को बाहर निकाला गया था। जिनमें से 500 को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया, और 18 सौ को अलग-अलग जगहों पर क्वारंटीन किया गया है। इस बीच तबलीगी जमात के मरकज का मौलाना साद अब भी फरार है। उसके खिलाफ एपिडेमिक एक्ट के तहत भी क्राइम ब्रांच ने मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दिल्ली की क्राइम ब्रांच अब निजामुद्दीन में लगे मोबाइल टॉवर से उन लोगों का डेटा खंगाल रही है, जो जमात में मौजूद थे और जिन्हें अबतक ना तो क्वारंटीन किया जा सका है और ना ही किसी अस्पताल में भर्ती किया गया। ताकी उनको ढूंढकर उनका कोरोना टेस्ट किया जा सकें।