अब घर बैठे ही मिलेंगी दवाई, कलेक्टर ने दिए निर्देश

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ कवर्धा-आपातकालीन स्थिति की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए उपभोक्ताओं के लिए दवाओं की खुदरा बिक्री आवश्यक है और सार्वजिनक क्षेत्र हित में उपभोक्ताओं को दवाओं की डिलवरी के लिए, दवाओं की बिक्री और वितरण को विनियमित करना आवश्यक है। इसे लेकर कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने कवर्धा शहर के सभी मेडिकल दुकानों के मोबाइल नंबर को सार्वजनिक कराया है। साथ ही औषधि निरीक्षक निरंजन डहरिया को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इस अधिसूचना के तहत औषधि प्रतिष्ठानों द्वारा उपभोक्ताओं के द्वार पर दवाओं के खुदरा बिक्री, वितरण किया जायेगा। बता दे कि कोरोना वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन ने अनेक कदम उठाए हैं। लॉकडाउन के दौरान खाद्य एवं औषधि प्रशासन की पहल पर इस आपातकालीन स्थिति में खुदरा दवा व्यापारी आगे आकर अब घर पहुंच सेवा उपलब्ध करा रहे हैं। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस के संक्रमण से उत्पन्न संकटकालीन स्थिति में उपभोक्ताओं की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए दवाओं की खुदरा बिक्री आवश्यक है। जिसके तहत व्यापारियों द्वारा घर पहुंच सेवा उपलब्ध कराने की सहमति दी हैं।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100