छत्तीसगढ़
संबलपुर ग्राम जैतपुरी में दीपावली जैसे त्योहार के रूप में मनाया गया और रंगोली बनाकर संकल्प लिया गया करोना को दूर भगाना है

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-संबलपुर ग्राम जैतपुरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वाहन पर गांव नगर में लोंगो ने दीप प्रज्ज्वलित किये साथ ही लोगो ने दीप प्रज्जवलन के आह्वाहन को दीपावली में बदलडाला और जमकर
आतिशबाजी की गई । दीप प्रज्जवलन से लोगो को लॉक डाउन से उत्त्पन्न हो रहे अवसाद से भी मुक्ति मिल रही लोगो मे हंसी ख़ुशी का माहौल । और आपने घर के और मोहल्ले के बल्ब लाइट को9 मिनट बंद कर कर रखा और रंगोली बनाकर कोरोना को भगाने का संकल्प लिया।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100