छत्तीसगढ़
महामारी में मदद के लिए आगे आये युवा
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- जहाँ एक तरफ लोग महामारी के संक्रमण से परेशान है वही जगदलपुर कोरोंना संक्रमण से महामारी को देखते हुए आज शहर के छत्रपति शिवाजी वार्ड में जरूरतमद लोगो को घर घर जाकर चावल दाल तेल सोयाबीन बड़ी आलू प्याज बाटा गया साथ में लोगों कों मास्क भी दिया गया और लोगों को जागरूक रहने को भी कहा गया शासन प्रशासन के निर्दशों का पालन करें जनसेवा में छोटू ध्रुव तरसेम सिंह दीपक सिंह सोहन ठाकुर राकेश प्रजापति राजा ध्रुव अन्य शामिल थे।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100