छत्तीसगढ़

28367 गरीब महिलाओं के खातें में जमा हुए 1 करोड़ 41 लाख 83 हजार 500 रूपए 

28367 गरीब महिलाओं के खातें में जमा हुए 1 करोड़ 41 लाख 83 हजार 500 रूपए 
नारायणपुर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़– कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण संकट के कारण नारायणपुर जिले की प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत गरीब महिला लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे पैसे होने थे। इस संबंध में भारत सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा बैंक शाखाओं और संबंधित व्यावसाय करेंसपाउंडेंट (बीसी) तथा एटीएम के माध्यम से पैसे वितरण की समुचित व्यवस्था बनाने के निर्देश दिये गये थे। जिले की गरीब महिलाओं के खाते में अप्रैल माह की राशि रूपए 500/- आ गई है। इस योजना के तहत आगामी माह मई और जून में भी पांच-पांच सौ रूपए की राशि जमा होगी। नारायणपुर जिले में इस योजना के तहत गरीब महिला बैंक खातेदारों की संख्या 28367 है। इस प्रकार अ्रप्रैल माह कि किश्त रूपए 500 के हिसाब से इन गरीब महिला लाभार्थियों के बैंक खातों में 1,41,83,500/- (एक करोड़ इक्तालीस लाख तिरासी हजार पांच सौ रूपए की राशि) जमा हो गयी है।
लीड बैंक अधिकारी श्री दिलीप मंडल ने बताया कि इस योजना के तहत अब तक बैंकों से मिली जानकारी अनुसार नारायणपुर की पंजाब नेशनल बैंक के 4116 खातेदार, यूनियन बैंक 5987, बैंक आफ बड़ौदा (बीओबी) 1125, केनरा बैंक 3237, सीआरजीबी, नारायणपुर 2327, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक (सीआरजीबी) बेनूर 1795, सीआरजीबी छोटेडोगर 1781 और सीआरजीबी ओरछा के 1263 गरीब महिला खातेदारों में जमा हुए है। एसबीआई नारायणपुर, सीबीआई नारायणपुर और एसबीआई बेनूर के आंकड़े आना प्रक्रियाधीन है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button