छत्तीसगढ़

टैंकर पलटने से हो रहा एलपीजी गैस का रिसाव, हाइवे सहित कराया गया आसपास का इलाका

सबका संदेश/कोंडागाँव/बोरगांव घटना थाना क्षेत्र फरसगांव के अंतर्गत एनएच-30 के पर ग्राम पंचायत कुल्हाड़गांव के नजदीक शुक्रवार की शाम करीबन साढ़े चार बजे विशाखापट्टनम से रायपुर जा रहे भारत पैट्रोलियम कंपनी की एलपीजी गैस भरा टैंकर क्र.CG 07-CB- 0871 के हुक टुट जाने से अनियंत्रित होकर पलट गया। दुर्घटनाग्रस्तत वाहन के चालक सलमान सकुशल बच गए और उन्होंनेे कहा टैंकर के टुटने से टैंकर गाड़ी छोड़़कर नीचे गिर गया जिससे टैंकर क्रेक होकर गैस का रिसाव हो रहा है। उन्होंने टैंकर मेंं 17 टन एलपीजी गैैस होने की बात कही। दुर्घटना के तुरंत पश्चात चालक द्वारा कंपनी के एक्सपर्ट को विशाखापट्टनम फोन कर दिया गया और वो निकल चुके हैं।

वहीं दुर्घटनाग्रस्त टैंकर से लगातार गैस का रिसाव होना शुरू हो गया। लगातार कंटेनर से गैस रिसाव होने के बाद एहतियात के तौर पर थाना फरसगांव के एसडीओपी पुष्पेंद्र नायक थाना प्रभारी विनोद कुमार साहू एवं अन्य पुलिसकर्मी ने सड़क के दोनों छोर पर घटनास्थल के करीब एक-एक किमी दूरी पर बैरेकेडिंग कर सभी छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया। घंटों से सड़क पर आवागमन पूरी तरह से बंद है। यहां तक की पुलिस पैदल भी किसी को भी इस मार्ग से होकर गुजरने से रोक दिया है।
गौरतलब हो कि लॉक डाउन के चलते घटनास्थल पर कोई भीड़ नहीं है साथ ही सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार नहीं लगी। वाहनों को पुलिस द्वारा डाइवर्ट कर दूसरे रूट से जाने को कह रहे हैं। गैस रिसाव से होने वाले खतरे को लेकर घटनास्थल पर दमकल को भी तैनात किया गया है और आम जनता की सुरक्षा के लिए पुलिस जुटी हुई है।

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button