रिसाली में युद्ध स्तर पर करा रही है वार्डों को सेनेटराईज्ड
रिसाली! प्रदेश के गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू के निर्देशानुसार निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे एवं जोन आयुक्त रमाकांत साहू के मार्गदर्शन में जनस्वास्थ्य विभाग रिसाली द्वारा कोविड-19 नोवल कोरोना वायरस के रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु युद्ध स्तर पर पूरे रिसाली निगम क्षेत्र के सभी वार्डो को सेनिटाईजर कराया जा रहा है। अभी तक निगम रिसाली के स्वास्थ्य अमला द्वारा रिसाली के सभी अपार्टमेंट के साथ साथ आजाद मार्केट रिसाली, कृष्णा टॉकिज रोड रिसाली, रिसाली बस्ती एवं रिसाली बाजार चैक, मैत्री नगर मार्केट ऐरिया, अवधपुरी, तालपुरी एवं ए-बी ब्लाक, मरोदा सेक्टर, रिसाली सेक्टर उत्तर, प्रियंका नगर, आशीष नगर पश्चिम मैत्रीकुंज मार्केट ऐरिया एवं रेसिडेंस ऐरिया, दया नगर आदि क्षेत्र में सेनिटाईजर किया जा चुका है। शेष बचे हुए वार्डो का सेनिटाईजर शीघ्रता-शीघ्र से पूर्ण कर लिया जावेगा। सेनिटाईजर हेतु निगम द्वारा सभी वार्डो का रूटचार्ट बना लिया गया है। गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू पूरा प्रयास कर रहें है कि निगम रिसाली में कोई भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार का संक्रमण न हो इसके लिए निगम रिसाली के स्वास्थ्य अमला शत-प्रतिशत सैनेटाईजर करने हेतु लक्ष्य की ओर अग्रसर है।