छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
आयुक्त सर्वे रात को मोहल्ले में पहुंच कर खाद्य सामग्री वितरण की ले रहे है जानकारी

भिलाई। कोरोना संकट में जन सेवा में समर्पित छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेष बघेल के मंशानुरूप की उनके प्रदेश के कोई भी व्यक्ति भूखा न सोयें एवं प्रदेश के अंतिम व्यक्ति को राशन उपलब्ध हो उसी दिशा में गृहमंत्री ताम्रघ्वज साहू के पहल पर नगर निगम रिसाली के आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे एवं जोन आयुक्त रमाकांत साहू द्वारा संकट में फंसे गरीब मजदूर, जरूरतमंद श्रमिको की सहायता के लिए रात्रि में कोरोना दूत बनकर श्रमिक मोहल्लो में पहुंच कर खाद्य सामाग्री वितरण की जानकारी ले रहें है गरीब व्यक्ति आश्चर्य मिश्रित भाव से दोनों अधिकारियों को देखते है और जब उनको पता चलता है कि दोनो निगम के बड़े साहब है तो उनके आंखों से आंसू झलक पड़़ते है।