छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
रिसाली आयुक्त ने किया सभी निविदाओं को स्थगित
भिलाई। नगर पालिक निगम रिसाली द्वारा आमंत्रित समस्त निविदाओं (ईनिविदा, ऑनलाईन निविदा एवं जेम पोर्टल) से संबंधित समस्त आवश्यक कार्यवाही को सम्पूर्ण देश में कोरोना वायरस संक्रमित होने के कारण आगामी आदेश तक स्थगित की जाती है जिसकी सूचना पृथके से दी जावेगी।