छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

इस्पात मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने की घोषणा:

भारतीय इस्पात उद्योग, प्रधानमंत्री केयर्स फंड में 500 करोड़ का देगा योगदान
भिलाई। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस तथा इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कोविड-19 महामारी के खतरे के खिलाफ  लड़ाई के मद्देनजर पीएम केयर्स फंड में भारतीय इस्पात उद्योग द्वारा 500 करोड़ रुपये से अधिक का योगदान करने की घोषणा की। उक्त जानकारी भिलाई इस्पात संयंत्र के जनसंपर्क विभाग ने विज्ञप्ति के माध्यम से दी। केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि मैं अत्यंत हर्ष और गर्व के साथ घोषणा करता हूंँ कि सार्वजनिक क्षेत्र के इस्पात उद्योगों और निजी क्षेत्र के इस्पात उद्योगों द्वारा पीएम केयर्स फंड में रुपये 500 करोड़ से अधिक का योगदान दिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, सार्वजनिक क्षेत्र के हमारे कार्मिकों व अधिकारियों द्वारा भी पीएम केयर्स फंड में रुपये 15 करोड़ का योगदान दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि देश के जरूरत के समय, देश की रक्षा के लिए इस्पात बिरादरी ने जो सहयोग व समर्थन दिया है वह प्रशंसनीय है। मैं उनकी इस भूमिका से बेहद प्रभावित हूँ।

Related Articles

Back to top button