Uncategorized

अपनी पॉकेट मनी एवम माता पिता से लेकर कर रहे हैं समाज को जागरूक

सबका संदेश

अपनी पॉकेट मनी एवम माता पिता से लेकर कर रहे हैं समाज को जागरूक

 

कॉरोनॉ के चलते लॉक डाउन घोषित होने के बाद से ही लोगो ने मदद का हाथ बढ़ाना सुरु कर दिया है।नेकीयत का यह काम शहर में ही नही बल्कि ग्रामीण इलाकों में भी लोग कर रहे हैं।
कुछ ऐसे ही जानकारी टेलीफोन के माध्यम से पता चला कि बैलगाड़िया टाउनशिप के पास लगभग 150 से अधिक मजदूर हैं जो कि नया टाऊनशिप बस रहा है वही वो कार्य करते हैं।ये जो भी मजदुर हैं पुरुलिया के बंगाल से आते हैं मजदुरी करने किसी प्रकार ये लोग फंसे हुए है इनलोगो के पास पैसे भी नही हैं कुछ खाय ऐसे ही दयनीय स्तिथि में हमलोगों ने कहा कि हम आपके साथ हैं आपके भोजन का इंतज़ाम हमलोग करवा देते हैं उसके बाद हमलोगों ने वहाँ पहुंचकर चावल,आलू का वितरण किया और यह प्रयास हमारी टीम के द्वारा लगातार जारी है।अपने इस नेक कार्य मे सहयोग ज़ाहिदा परवीन,रोहित कुमार,प्रतीक कुमार,आसिफ रज़ा आदि उपस्थित थे।

वही दूसरी ओरमानव सहयोग परिषद कर द्वारा आज विभिन्न स्थानों पर घूमकर चाय और बिस्कुट का वितरण किया गया।जिसमें मोके पर नरेंद्र सिंह,रंजन चौधरी, रोहित कुमार,शैलेश सिंह,गणेश यदुवंशी,सत्येंद्र सिंह आदि लोग मौजूद थे।

खबरों के लिए 7000748813

 

Related Articles

Back to top button