जिला पंचायत सदस्य ने किया क्षेत्र का दौरा -राहत सामग्री का भी वितरण
जिला पंचायत सदस्य ने किया क्षेत्र का दौरा -राहत सामग्री का भी वितरण सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-भानपुरी-जिला पंचायत बस्तर क्षेत्र क्र. 4 के जिला सदस्य निर्देश दिवान ने लॉकडाउन के कारण ग्रामीण इलाकों में हो रही परेशानी के मद्देनजर ग्राम बड़े आमाबाल, मुंडागांव, गुनपुर, घोटिया, राजपुर रतेंगा, एवं सुधापाल क्षेत्र का दौरा कर कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम हेतू लोगों को समझाइस देने के साथ साथ कई नि:शक्त एवं गरीब परिवारों को सब्जी एवं नगद राशि का सहायता किया गया।
निर्देश दिवान ने लोगों को कहा कि आप सभी लॉक
डाउन का पालन करके घर पर ही रहें जरूरी होने पर सोशल डिसटेंस में रहें एवं साफ सफाई बनाकर रखें।
क्षेत्र के दौरा करने के दौरान राशन दुकानों में जाकर चावल की गुणवत्ता देखकर कई राशन दुकान का चावल गुणवत्ताहीन होने पर तत्काल संबधित अधिकारी से चर्चा कर चावल बदलने के लिये कहा गया।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100