भिलाई जिला अध्यक्ष तुलसी साहू ने सीएम बघेल को लिखा पत्र
स्कूलों का आगामी सत्र जुलाई से हो शुरू, तीन माह की फीस भी करें माफ
भिलाई। कांग्रेस कमेटी भिलाई जिला अध्यक्ष तुलसी साहू ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर आगामी शैक्षणिक सत्र को जुलाई माह से प्रारम्भ करने की मांग की है। साथ ही ऐसे स्तिथि में अप्रैल, मई और जून माह की फीस स्कूल वाले न ले सके इसके लिए मुख्यमंत्री तत्काल प्रभाव से प्राचार्यो को आदेश जारी करे।
तुलसी साहू ने कहा कि कोरेना वायरस की वजह से पूरे देश और प्रदेश लाक डाउन होने के कारण बाजार और यातायात के साधन प्रभावित है। बसे बंद है, दुकानें बंद है न पुस्तके और न कापी स्टेशनरी के समान उपलब्ध है। ऐसे में छात्र स्कूल कैसे जा सकेंगे और बिना कापी किताब के कैसे पढ़ाई कर सकेंगे। इस स्तिथि में निजी शैक्षणिक संस्थाए अप्रैल माह में स्कूल प्रारम्भ कर मोबाईल के माध्यम से अध्ययन प्रारम्भ करने और स्कूल फीस वसूलने की तैयारी में है। लॉक डाउन की वजह से कारोबार और रोजगार के साधन बंद होने के कारण गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार के सामने भरण पोषण की समस्या विकराल हो गई है। गरीब अभिभावकों के सामने स्कूल की फीस पटाने की समस्या खड़ी हो गई है। जब तक कोरेना जैसे संक्रमित बीमारी से राहत नही मिलती तब तक शैक्षणिक सत्र बंद रखने की मांग मुख्यमंत्री से की गई है। ताकि गरीब परिवार को इस संकटकाल की स्तिथि में राहत मिल सके। जिला अध्यक्ष ने पत्र के माध्यम से कक्षा पहली से आठवीं, नौंवी और दसवीं के छात्रों को जनरल प्रमोशन देने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से धन्यवाद दिया है