राहुल पर अभद्र टिप्पणी करने वाले के खिलाफ कांग्रेसियों ने की शिकायत

सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ भाटापारा- भाटापारा में कांग्रेसियों के द्वारा राहुल गांधी के ऊपर फेसबुक के माध्यम से की गई अभद्र टिप्पणी करने वाले एवं पोस्ट को सांझा करने वाले के खिलाफ की थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। टीआई ने कहा सायबर क्राइम के तहत जांच कर कार्यवाही होगी। फेसबुक पर हेमल जीओ दोषी नाम के आइडी से कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए अश्लील शब्दों का प्रयोग करते हुए अभद्र टिप्पणी की गई है। जिसे भाटापारा के निवासी रामरतन शर्मा के फेसबुक आइडी से साझा (शेयर) किया गया है। जिस पर कांग्रेसी लामबंद हुए और भाटापारा कांग्रेस के सदस्यों एवं प्रदेश कांग्रेस के सचिव सुशील शर्मा के द्वारा आज थाना पहुंच कर फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी करने एवं साझा करने वालो के खिलाफ शिकायत पत्र दिया एवं सायबर क्राइम के तहत अपराध दर्ज कर कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
प्रदेश कांग्रेस सचिव सुशील शर्मा जो है वो अपने साथियो के साथ आकर एक शिकायत पत्र थाने मे दिये है, इस पर रामरतन शर्मा के द्वारा राहूल गांधी को अभद्र टिप्पणी किये हुए को साझाा किया है फेसबुक पर , इस संबंध मे शिकायत प्राप्त हुई है,और शिकायत को जांच पर रखा गया है,सायबर सेल से गवाहो से एवं अनावेदको से कथन लेकर अग्रीम कार्यवाही की जाएगी।
केएल यादव, टीआई, भाटापारा
विगत दिनों सोसल मिडिया मे हमारे नेता राहूल के खिलाफ अभद्र टिप्पणी आया था,जिसे कोई कट्टर मोदी समर्थक ने डाला था हेमल जीओ दोषी के आई डी के माध्यम से , उसको भाटापारा विधायक के भाई श्री रामरतन शर्मा ने शेयर किया था,हमने थाने मे जाकर के मांग की है कि जो पोस्ट कर्ता और जो पोस्ट शेयर कर्ता है,उनके उपर सायबर क्राइम के तहत अपराध दर्ज करे और कड़ी से कड़ी कार्यवाही करे।
सुशील शर्मा, प्रदेश सचिव कांग्रेस
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117