Uncategorized

‘मेरे धैर्य की परीक्षा मत लो प्रज्वल…’ पोते को पूर्व पीएम ने दी चेतावनी, एक्स पर लिखी ये बात

बेंगलुरु: Deve Gowda Warns Prajwal कर्नाटक की हासन सीट से जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना अभी तक फरार हैं। कर्नाटक के कथित सेक्स वीडियो कांड में मुख्य आरोपी प्रज्वल रेवन्ना को उनके दादा और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने अब चेतावनी दी है। देवेगौड़ा ने अपने पोते के लिए एक लेटर जारी किया है। जिसमें उन्होंने प्रज्वल रेवन्ना को भारत लौटने और सरेंडर करने की अपील की है।

Read More: Gold & Silver Rate Today: सोना खरीदने का सबसे सही टाइम.. तेजी के बाद धड़ाम से गिरे दाम.. देखें ताजा भाव..

Deve Gowda Warns Prajwal देवेगौड़ा ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट जारी किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि ‘मैंने प्रज्वल रेवन्ना को चेतावनी जारी कर दी है कि वह जहां भी है वहां से तुरंत लौट जाए और यहां कानूनी प्रक्रिया में शामिल हो। उसे मेरे धैर्य की और परीक्षा नहीं लेनी चाहिए। देवेगौड़ा ने ऐसे वक्त पर रेवन्ना से भारत लौटने को कहा है जब कर्नाटक सरकार की तरफ से विदेश मंत्रालय और पीएम मोदी को पत्र लिखकर उनका राजनयिक पासपोर्ट रद्द करने का आग्रह किया गया है। पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा ने यह भी कहा कि अगर उन पर लगे आरोप सही साबित होते हैं, तो उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए।’

Read More: Govinda Meet PM Modi: बॉलीवुड के हीरो नंबर 1 रहे गोविंदा ने की पीएम मोदी से मुलाकात, कहा-‘मेरे लिए सम्मान की बात थी’

देवेगौड़ा ने अपना दर्द एक्स पोस्ट पर किया बयां

एचडी देवेगौड़ा ने आगे एक्स पोस्ट में जोड़ा, ‘मेरे बेटे और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने स्कैंडल के सामने आने के दिन से ही इस लाइन की वकालत की है। लोगों ने पिछले कुछ हफ्तों में मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ सबसे कठोर शब्दों का इस्तेमाल किया है। मुझे इसकी जानकारी है। मैं नहीं चाहता कि उन्हें रोकने के लिए उनकी आलोचना की जाए। मैं उनसे बहस करने की कोशिश नहीं करूंगा कि उन्हें सभी तथ्यों का पता चलने तक इंतजार करना चाहिए था। मैं लोगों को यह भी नहीं समझा सकता कि मैं प्रज्वल की गतिविधियों से अनजान था।’

Read More: Nandigram Violence: फिर सुलग रहा नंदीग्राम! बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या के बाद इलाके में आगजनी…

आपको बता दें कि हासन में वोटिंग होने के एक दिन बाद प्रज्वल रेवन्ना 27 अप्रैल को जर्मनी चले गए थे। इसके बाद से प्रज्वल रेवन्ना के भारत लौटने का इंतजार हो रहा है। चाचा एचडी कुमारस्वामी के बाद अब खुद पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने प्रज्वल से लौटने को कहा है। जेडीएस ने कथिक सेक्स वीडियो के आरोप लगने और इस मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद प्रज्वल रेवन्ना को पार्टी से निष्कासित कर दिया था।

I have issued a warning to @iPrajwalRevanna to return immediately from wherever he is and subject himself to the legal process. He should not test my patience any further. pic.twitter.com/kCMuNJOvAo

— H D Deve Gowda (@H_D_Devegowda) May 23, 2024

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button