छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

भिलाई इस्पात संयंत्र ने 260 मीटर रेल पैनल उत्पादन में 42 और प्राइम रेल उत्पादन में 30 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी

भिलाई। भारतीय रेलवे की 260 मीटर लंबे रेल पैनलों की आवश्यकता को पूरा करने पर जोर देते हुए, सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र ने वित्तवर्ष 2018-19 के मुकाबले, वित्तवर्ष 2019-20 में 260 मीटर लंबे प्राइम रेल पैनल के उत्पादन में 42 प्रतिशत की महत्वपूर्ण वृद्धि दर्ज की है। सेल अध्यक्ष श्री अनिल कुमार चौधरी ने कहा, सेल भारतीय रेलवे की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। सेल और भारतीय रेलवे पिछले 60 सालों से मिलकर देश को गति देने का काम कर रहे हैं। हम भारतीय रेल की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए लगातार रेल का उत्पादन बढ़ा रहे हैं, खासकर लांँग रेल का उत्पादन बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं। सेल की 260 मीटर रेल पैनल से रेलवे की पटरियों के बीच में वेल्डेड जोड़ों की कम संख्या करने में महत्वपूर्ण मदद मिलती है, जिससे न केवल सुरक्षा में इजाफा होता है बल्कि स्पीड भी बढ़ती है। इसी अवधि के दौरान, प्राइम रेल के कुल उत्पादन में भी 30 प्रतिशत की महत्वपूर्ण वृद्धि हासिल की गई।
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र अपने रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल (आरएसएम) और नई एवं आधुनिक यूनिवर्सल रेल मिल (यूआरएम) से छ: दशकों से अधिक समय से भारतीय रेलवे के लिए विश्व स्तरीय रेल का उत्पादन कर रहा है, जो दुनिया की सबसे लंबी सिंगल पीस 130 मीटर रेल रोलिंग कर रहा है। आरएसएम और यूआरएम दोनों मिलकर भारतीय रेल को 260 मीटर तक की लंबाई में यूटीएस  90 प्राइम रेल की आपूर्ति करते हैं।
वित्तवर्ष 2019-20 में नई अत्याधुनिक यूनिवर्सल रेल मिल (यूआरएम) ने वित्तवर्ष 2018-19 के मुकाबले 46 प्रतिशत वृद्धि दर्ज करते हुए 5.38 लाख टन यूटीएस 90 प्राइम रेल का कुल उत्पादन किया है, जो वित्तवर्ष 2018-19 में कुल 3.69 लाख टन था। वित्तवर्ष 2019-20 में रेल और स्ट्रक्चरल मिल (आरएसएम) से वित्तवर्ष 2018-19 के मुकाबले 21 प्रतिशत वृद्धि दर्ज करते हुए यूटीएस 90 प्राइम रेल का कुल उत्पादन 7.47 लाख किया है, वित्त वर्ष 2018-19 में 6.16 लाख टन था।
रेल और स्ट्रक्चरल मिल (आरएसएम) और यूनिवर्सल रेल मिल (यूआरएम) दोनों टीमों के संयुक्त प्रयासों से वित्तवर्ष 2019-20 में रेल के उत्पादन के ग्राफ में लगातार वृद्धि हुई है। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र ने वित्तवर्ष 2019-20 के अंत के साथ, इस वित्तवर्ष में कुल 12.85 लाख टन यूटीएस 90 प्राइम रेल का उत्पादन किया है, जिसमें सेल पिछले वित्तवित्त वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 30 प्रतिशत प्रभावशाली वृद्धि दर्ज करने में सफल रहा। वित्तवर्ष 2018-19 में, सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र ने 9.85 लाख टन यूटीएस 90 प्राइम रेल का उत्पादन किया था। गौरतलब है कि वित्तवर्ष 2019-20 में यूटीएस 90 प्राइम रेल के कुल उत्पादन में 260 मीटर पैनल रेल का हिस्सा वित्तवर्ष 2018-19 के 48 प्रतिशत से बढ़कर 52 प्रतिशत हो गया है। वित्तवर्ष 2019-20 में लाँंग रेल का कुल उत्पादन पिछले वित्तवर्ष की समान अवधि के 4.68 लाख टन के मुकाबले बढ़कर 6.66 लाख टन रहा, जिसके परिणामस्वरूप 42 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

Related Articles

Back to top button