छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

राशन वितरण से पहले रिसाली निगम ने पीडीएस भवनों का कराया सेनेटाईज्ड निगमकर्मियों ने गोला बनाकर हितग्राहियों को धुलवाया हाथ

भिलाई़! छत्तीसगढ शासन के निर्देशानुसार आज 1 अप्रैल से पी.डी.एस. खाद्य सामग्री का वितरण शासकीय उचित मूल्य के दुकानों के माध्यम से माह अप्रैल एवं मई का वितरण किया जा रहा है! प्रदेश के गृह मंत्री  ताम्रध्वज साहू  के निर्देश पर नगर निगम रिसाली के समस्त पी.डी.एस. भवनो को सेनेटाईज किया गया तथा सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने के हेतु चूना से गोल घेरा बनारक मार्किंग किया गया! साथ ही साथ निगम के स्वास्थ्य अमले के द्वारा पी.डी.एस. भवनों के आस-पास मैलाथियान कीटनाशक दवाई, ब्लीचिंग पाउडर, मलेरिया आईल का छिडकाव किया गया एवं रात्रि में किंगफाग कीटनाशन धुंआ का छोडा गया! निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे एवं जोन आयुक्त रमाकांत साहू द्वारा रिसाली निगम के सभी पी.डी.एस. भवनों का आकस्मिक निरीक्षण कर सभी बी.पी.एल. एवं ए.पी.एल. कार्डधारियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का आग्रह किया गया! निगम कर्मियों द्वारा कार्डधारियों को हाथ धुलवा कर भवन में खाद्य सामग्री लेने हेतु प्रवेश कराया गया!
00000
रिसाली निगम ने बिना घरवालों व घुमंतुओं के रहने व खाने के लिए किया इंतजाम
भिलाई! छत्तीसगढ शासन के गृहमंत्री एवं स्थानीय विधायक ताम्रध्वज साहू के पहल पर आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे के निर्देश पर निगम अधिकारियों ने रिसाली निगम क्षेत्र में आने वाले कंवर समाज भवन, परमेश्वरी भवन एवं कर्मा भवन का निरीक्षण कर उसे लॉकडाउन तक के लिए अधिग्रहित किया गया ताकि वहां रिसाली निगम क्षेत्र के बेघर, घुमंतु एवं बाहर से आये ऐसे व्यक्ति जिनका रहने का कोई ठिकाना नही है, तथा जो लॉकडाउन के कारण यहां फंसे हुए है, उनको रहने एवं भोजन करने का कोई साधन नही है, ऐसे लोगों को वहां ठहराया जा सके और उनके भोजन की व्यवस्था की जा सके!
निगम के जोन कमिश्नर रमाकांत साहू ने रिसाली निगम के सभी पूर्व पार्षदों, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं, मितानिनों, स्वच्छता दीदियो एवं सामाजिक संस्थाओं एवं वार्डों के जागरूक नागरिकों से अनुरोध किया है कि उनके आस पास जो भी बेघर, घुमंतु एवं बाहर से आये ऐसे व्यक्ति जिनका रहने को कोई ठिकाना नही है, तथा जो लॉकडाउन के कारण यहां फंसे हुए है, उनकी जानकारी तुरंत निगम को दे ताकि निगम उनके रहने, खाने और पीने की व्यवस्था कर सके जिससे की कोविद-19 कोरोना के कारण किये गये लॉकडाउन में कोई भूखा न रहे और किसी के संपर्क में आकर कोरोना के संक्रमण का शिकार ना हो जाये!

Related Articles

Back to top button