Uncategorized

रायपुर से भिलाई तक भाजपाईयों ने अपने हार की खीज निकाली पत्रकारों पर

दोनों जगह की गई पत्रकारों के साथ दुव्र्यवहार व धक्का मुक्की
भिलाई जिला भाजपा की बैठक में हुआ जमकर हंगामा,
दुर्ग व भिलाई में सरोज व मूणत के विरूद्ध कार्यकर्ताओं में जमकर दिखी नाराजगी
सरोज और देवेन्द्र की सेटिंग से हुई भिलाई विस में भाजपा की हार
संगठन के लोगों ने कहा जिले के प्रभारी मंत्री रहे मूणत को भिलाई में घुसने नही देंगे
भिलाई। रायपुर से लेकर भिलाई तक भाजपा की बैठक में चुनावी हार की खीच भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने पत्रकारों और मीडिया के फोटोग्राफरों पर निकाली। जहाँ भिलाई में इलेक्टानिक मीडिया व प्रिंट मीडिया के पत्रकारों व फोटाग्राफरों के साथ जमकर धक्का मुक्की की गई। वायरल हुई विडियों में साफ साफ भाजयुमों महामंत्री कन्हैया सोनी एक प्रिंट मीडिया के फोटोग्राफर को धक्का देकर बाहर निकालते दिखाई दे रहे हैें। वहीं  कमोवेश यही स्थिति रायपुर में भी रही। यहां भाजपा द्वारा आयोजित प्रेस कांफ्रेस में पत्रकारों द्वारा छत्तीसगढ भाजपा प्रभारी अनिल जैन से जब यहां भाजपा के हार पर प्रश्र किया जाने लगा तो अनिल जैन ने पत्रकारों को यहां तक कह दिया कि आप लोग कांग्रेसी है क्या, इसके बाद वहां भी जमकर विवाद हुआ। 
इसी तरह चुनाव में हार जीत की समीक्षा के लिए गुरूवार को भिलाई भाजपा कार्यालय में जिला भाजपा की बैठक हुई। बैठक में अधिकांशतर राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय के ही कुछ समर्थक मौजूद थे। यह बैठक केवल सरोज समर्थकों की ही रही। इस दौरान अधिकांश कुर्सियां खाली रही। इस बैठक में दुर्ग जिले के एक मात्र विधायक विद्यारतन भसीन भी उपस्थित नही रहे। इसके अलावा पूर्व केबिनेट मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, श्रीमती रमशीला साहू सहित कोई भी भाजपा का प्रत्याशी रहे लोग उपस्थित नही थे, बस जिला भाजपा अध्यक्ष होने के नाते केवल संावलाराम डाहरे ही बैठक में उपस्थित हुए । इस चुनाव में पूर्व जिला भाजपाध्यक्षों की पूछ परख नही होने से नाराज ब्रिजेश बुचपुरिया, चंदन सिंह भदौरिया,  अनिल मिश्रा, रामाश्रय दुबे सहित कोई भी पूर्व जिलाध्यक्ष शामिल नही हुए।
बैठक में हार को लेकर एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप करते रहे। इस दौरान जिला महामंत्री खिलावन साहू ने यहां तक कहा डाला कि अब दुर्ग जिला में यहां प्रभारी मंत्री रहे राजेश मूणत को दुर्ग जिला में घुसने नही दिया जायेगा। हालांकि इस मामले में जब खिलावन साहू से चर्चा की गई तो उन्होने कहा कि मैँने ऐसा नही कहा लेकिन मैं भी सुना ही कि किसी कार्यकर्ता ने ऐसा कहा है, लेकिन बैठक में उपस्थित कुछ कार्यकर्ताओं ने इसकी पुष्टि किये कि ये बात महामंत्री खिलावन साहू ने ही कही है। खिलावन साहू ने कहा कि दुर्ग जिला में भाजपा के हार के जिम्मेदार लोकनिर्माण व प्रभारी मंत्री राजेश मूणत है। पांच वर्ष तक वे हमारे किसी कार्यक्रम में नही आये, और जब भी हमारे कार्यकर्ता समय मांगते थे तो वे उनको समय नही देते थे। भाजपा के कुछ लोग यहां तक कह डाला कि अब दुर्ग जिला के प्रभारी मंत्री रहे राजेश मूणत को भिलाई में घूसने नही दिया जायेगा। बैठक में मीडिया प्रभारी पवन केसवानी ने यहां तक कह डाला कि भले मुझे पार्टी से बाहर कर दे लेकिन मैं अपनी बात जरूर बोलूंगा। पवन केसवानी ने कहा कि भाजपा में पार्टी कार्यकर्ता के साथ यदि मारपीट होती है तो पार्टी के शीर्ष नेता यह कहकर पल्ला झाड लेते है कि ये उनका व्यक्तिगत मामला है। यहां भाजपा की जीत के लिए मजबूर नही मजबूत नेतृत्व चाहिए। बीच में नगर निगम सीमा क्षेत्र में सुअरों के आंतक के वहज से पूरे नगर के लोगों में रोष था। सुअरों ने एक बुजुर्ग महिला को नोंच नोच कर काट खाये थे, जिसका ज्ञापन लेकर मेरे द्वारा कलेक्टर दुर्ग को जब सौंपा जा रहा था तब जिलाध्यक्ष सांवलाराम डाहरे ने ये कहकर ज्ञापन देने से रूकवा दिया कि देवेन्द्र यादव के खिलाफ कोई भी ज्ञापन ज्ञापन नही देना है। इसलिए ऐसा प्रतीत होता है कि सरोज पाण्डेय का देवेन्द्र यादव से सेटिंग हो गया था, जिसके कारण भिलाई विधानसभा से भाजपा की हार हुई। मैडम से इस संबंध में बातचीत हो गई है। कार्यकर्ताओं से एक दूसरे से जासूसी कराई जाती है। मैं सारी बातें मुखर होकर कह रहा था इसी दौरान मेरे बातों को कव्हरेज कर रहे इलेक्ट्रानिक व प्रिंट मीडिया के लोगों के साथ भाजपा के कुछ कार्यकर्ताओं ने जमकर धक्का मक्की कर डाली ताकि इस हंगामे में मेरी बात दब जाये। मैं पार्टी के लिए अपनी शहादत देने के लिए तैयार हूं। बैठक में जिला महामंत्री खिलावन साहू, कन्हैया सोनी, शंकरलाल देवांगन सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
https://youtu.be/Uk6t1FI_G3w

Related Articles

Back to top button