खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

व्हाट्सएप ग्रुप “रक्षक” के द्वारा आज लगातार तीसरे दिन भी किया गया भोजन पैकेट वितरण

दुर्ग / व्हाट्सएप ग्रुप “रक्षक” के द्वारा आज लगातार तीसरे दिन भी भोजन का पैकेट वितरण किया गया । लगभग 500 पैकेट गरीबो और बाहर से आए लोगों को वितरित किया गया, पुरे दुर्ग भिलाई में नगर निगम और पुलिस के माध्यम से भी भोजन का वितरण किया गया । आज भोजन वितरण में भिलाई की एक संस्था भी रक्षक ग्रुपके साथ जुड़ी और भोजन पैकेट भिलाई में भी वितरित किया । प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए एक अच्छा प्रयास है कि इस गंभीर आपदा में प्रशासन के साथ साथ समाज सेवी संस्थाए और बड़ी संख्या में मदद के लिए लोग सामने आकर खड़े हो जितना भी हो सके सहयोग करें । आज फ़ज़ल भाई, राजेश सराफ, अजय गुप्ता, मनीष, गौतम, आबिद, टीपू, आनंद बोथरा, गोलू चौहान, राजू खान का पूर्ण सहयोग रहा ।

Related Articles

Back to top button