आकाश कुर्रे ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया अपने दो माह का मानदेह
दुर्ग – दुर्ग जिला पंचायत के सभापति ने कहा प्रदेश में मुख्यमंत्री ने जनमानस को कोरोना के सक्रमण से बचाने के लिए 21 दिन का लॉक डाउन का आह्वान किया है, मै अपने क्षेत्रवासियों से अपील करता हूँ कि एहतियात के तौर पर सोशल डिस्टेंस का पालन करे और बार बार हाथ को साबुन पानी से धोये, साबुन पानी नहीं मिलने वाली जगह पर सेनेटाईजर का उपयोग करें, और भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचे, इस तरह से आप कोरोना के संक्रमण से दूर रह सकते है, शासन के द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करें ! आकाश कुर्रे ने कहा कि आप लोगो से मेरी करबद्ध प्रार्थना है की कोरोना महामारी से बचाव के लिए 21 दिन तक लॉक डाउन का पालन कर महामारी से जंग लड़ने में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सहयोग करना है ! और क्षेत्रवासियों से निवेदन करता हूँ कि राष्ट्रहित में मुख्यमंत्री राहत कोष में जितना हो सके अपना सहयोग प्रदान करें !