हमारा प्रयास है कोई भूखा न सोए, आप सब भी मदद करें-विधायक देवेंद्र यादव
भिलाई। हमारा प्रयास है कि कोई भी व्यक्ति भूखा न सो। इसलिए हम ऐसे लोगों के घर तक पहुंच कर उन्हें जरूरी खाद्य सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं। इस संकट की घड़ी में हम सब को मिलकर काम करना है और आप सब के सहयोग की सख्त जरूरत है। इसलिए आप सब भी गरीब व असहाय जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए आगे आए।
उक्त बांते भिलाईनगर विधायक व महापौर देवेेंद्र यादव ने फेसबुक लाइव के माध्यम से शहर की जनता से कहीं। कोरोवा के संक्रमण के रोकथाम के लिए महापौर व भिलाई नगर विधायक द्वारा लगातार सराहनी प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में महापौर रोज शाम को फेसबुक लाइव के माध्यम से लोगों से जुड़े हैं। ताकि लोग अपना सुझाव व समस्याएं बता सके। फेसबुक लाइव पर रविवार को महपौर देवेंद्र यादव ने बताया कि ऐसे लोग जो गरीब व असहाय है, जिनके पास राशन कार्ड नहीं है। वे लोग जिन्हे मदद की जरूरत है। ऐसे लोगों को राशन का पैकेट बनाकर घर पहुंचाकर उपलब्ध कराया जा रहा है। जिसमें चावल,दाल,तेल आदि किराने का जरूरी सामान है। महापौर देवेंद्र यादव ने कहा कि शहर में लॉक डाउन के कारण कोई भी भूखा न सो। इसलिए वे प्रयास कर रहे हैं। शहर में बहुत लोग है, जो परेशान है। जिन्हें मदद की जरूरत है। और इस प्रयास में जनता के सहयोग के मांगा है कि वे भी अपने स्वेच्छा से जरूरतमद लोगों की मदद के लिए अपना हाथ बढ़ाए। साथ ही महापौर ने बताया कि राज्य शासन ने 2 माह का राशन एक साथ देेने की घोषणा कर दी है। इस दौरान शोसल डिसटेंश मेनटेन किया जाएगा। महापौर के फेसबुक लाइव से रोज सैकड़ों लोक जुड़ रहे हैं। काफी सराहना कर रहे हैं साथ ही उन्हें कमेंट बॉक्स में कमेट करके कई सुझाव भी दे रहे हैं। महापौर देवेंद्र यादव के प्रयास से शहर के कई समाज सेवी संस्थाएं जरूरतमंदों की मदद करने के लिए सामने आ रहे हैं।