छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
मुस्लिम कब्रिस्तान इन्तेजामीया कमेटी ने राहत सामग्री किया वितरण
भिलाई। कोरोना वायरस व लॉक डाउन के कारण भिलाई मे फंसे हुऐ। 132 लोग यूपी के इलाहाबाद फतेहपुर आदि जिलो के निवासी है। इन लोगो मे बच्चे, महिलाये, बुजुर्ग , युवा सभी शामिल है ये लोग भिलाई शहर मे फेरी लगाने का कार्य करते है। मुस्लिम कब्रिस्तान इन्तेजामीया कमेटी ने इन सभी लोगों को राहत सामग्री चावल, दाल, आटा, तेल, शक्कर ,चाय पत्ती, दूध पॉकेट , सोयाबीन, साबून, घड़ी पावडर, आलू प्याज, टमाटर, बैगन, कुन्दरू, टोस्ट काटून भर और भी जरूरत के सामान वितरित किया। मुस्लिम कब्रिस्तान इन्तेजामीया कमेटी भिलाई के जानिब से यह मदद का काम आगे भी जारी रहेगा।