जोन पांच अध्यक्ष सूर्यकांत सिन्हा ने अपने वार्ड को करवाया सैनेटाईज्ड
भिलाई। नगर निगम के एमआईसी सदस्य एवं जोन पांच के अध्यक्ष तथा वार्ड 55 के पार्षद सूर्यकांत सिन्हा ने कोरोना वायरस के संक्रम से बचाव के लिए अपने वार्ड 55 में फायरबिगेड से सेक्टर 6 के सड़क 13 से लेकर सड़क 8 तथा सी मार्केट, रूई मार्केट सहित बैंक कोलानी, इस्पात कर्मचारी साख समिति के आस पास के अलावा इस वार्ड के लगभग सभी स्थानों पर सैनेटाईज्ड करवाया। इस दौरान स्वयं सूर्यकांत सिन्हा फायरबिगेड पर सवार होकर अपने हिसाब से पूरे सड़कों और नालियों सहित अन्य आवश्यकतानुसार सेनेटाईज्ड करवाया ताकि कही भी कोई भी स्थान बिना सेनेटाईज्ड किये बच न सके। एमआईसी मेंबर सूर्यकांत सिन्हा ने बताया कि वर्तमान में केवल एचएससीएल कॉलोनी को सेनेटाईज्ड करवाना बचा है जो मंगलवार को निगम द्वारा फिर फायरबिगेड भेजा जायेगा। इश्री सिन्हा ने आगे बताया कि जोन पांच के कई वार्डों में को भी सेनेटाईज्ड करवाया जा चुका है, कुछ वार्ड जो बचे हुए हैं, उनको भी सेनेटाईज्ड करवाया जा रहा है।