श्री शंकराचार्य जनकल्याण न्यास ने जारी किया हेल्पलाइन
श्री शंकराचार्य जनकल्याण न्यास ने जारी किया हेल्पलाइन
पण्डित देव दत्त दुबे कवर्धा सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
कवर्धा से जरुरतमंदों के लिए राहत भरी खभर
ज्योतिषपीठाधीश्वर एवं द्वारिका शारदापीठाधीश्वर जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामी श्री स्वरुपानंद सरस्वती जी महाराज श्री के आदेशानुसार इस विपत्ति के समय में नोबल कोरोना कोविड 19 महामारी से निपटने के लिए एवं जरूरतमंदों की सहायता के
उद्देश्य से श्री शङ्कराचार्य जन कल्याण न्यास के प्रबंध ट्रस्टी चंद्रप्रकाश उपाध्याय ने बताया कि गुरूदेव शङ्कराचार्य स्वरूपानन्द सरस्वती के आदेशानुसार इस विपत्ति की घड़ी में निपटने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किये गए हैं, जो 94064 00890 है जिस किसी भी व्यक्ति को परेशानी हो,जीवनोपयोगी सामग्री की आवश्यकता हो उनके लिए कचहरी पारा स्थित श्री जानकी रमण प्रभु देवालय का द्वार सदैव खुला है ।
जरूरत मंद इस मोबाइल नंबर 9406400890 में नाम,पता व सदस्यो की संख्या सहित व्हाट्सएप करें,यथाशक्ति न्यास के द्वारा जरूरत पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100