छत्तीसगढ़

मुफ्त का मुर्गा लूटने पहुंच गई भीड़, जिसके हाथ जितने आए लेकर दौड़ा घरों की ओर

 
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-रायपुर. शहर में लॉकडाउन के माहौल के बीच कालीबाड़ी इलाके में सोमवार की दोपहर गहमा-गहमी देखी गई। लोग घरों से झोला लेकर दौड़ लगा रहे थे। चौके पर तैनात पुलिसकर्मी भी लोगों के पीछे भागे। गांधी नगर इलाके में अंदर की तरफ एक ट्रक खड़ा मिला इसके अंदर से लोग मुर्गे निकाल कर भाग रहे थे। लोगों ने बताया कि मोहल्ले में मुफ्त का मुर्गा बांटे जाने की खबर आग की तरह फैली सो, हर कोई पहुंच गया मुर्गा लेने।

पुलिसकर्मी बीच-बीच में लोगों को हटाते रहे। इंडियन ब्रॉयलर कंपनी का लोगो उस ट्रक पर था जिससे लोग मुर्गे लेकर भाग रहे थे। ट्रक कैसे पहुंचा इसकी जानकारी फिल्हाल पुलिस जुटा रही है। चर्चा है कि क्षेत्र के कुछ जनप्रतिनिधियों ने जनता का दिल जीतने के लिए यह जानबूझकर ट्रक मुहल्ले में भेजा। कोतवाली थाना पुलिस इस मामले की निगरानी कर रही है। फिलहाल लोग मुर्गे लूटने में मशगूल दिखे, मीडियाकर्मियों को बताया कि आज रात यही घर पर चिकन ही पकेगा।

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button