छत्तीसगढ़
रोज़मर्रा की सामग्रियों, राशन व फल व सब्जियों के दाम तय -कलेक्टर वस्तुओं की कालाबाजारी व जमाखोरी करने पर होगी दण्डात्मक कार्यवाही विक्रय के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन
रोज़मर्रा की सामग्रियों, राशन व फल व सब्जियों के दाम तय -कलेक्टर
वस्तुओं की कालाबाजारी व जमाखोरी करने पर होगी दण्डात्मक कार्यवाही
विक्रय के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-नारायणपुर,
– कलेक्टर श्री पी. एस. एल्मा ने जिले में कोरोना वायरस (कोविड-19) के रोकथाम के लिए किए गए लॉकडाउन की वजह से जिले के आम नागरिकों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए मूलभूत सुविधा के तहत फल, हरी सब्जी एवं राशन सामग्री की दर तय की गई है। कलेक्टर द्वारा जारी ताज़ा आदेश में दुकानदारों को फल, हरी सब्जी एवं राशन सामग्री विक्रय हेतु दुकानों में लोगों के बीच न्यूनतम एक मीटर की दूरी बनाकर विक्रय का कार्य करना होगा तथा दुकानों में एक समय में 3 से अधिक लोगों की भीड़ न लगाये।
किराना सामग्री की दरें प्रति किलो ग्राम के अनुसार से
चावल (मध्यम) 30-38, चावल (उत्तम) 40-60, अरहर दाल 85-95, मसूर दाल 62-70, उड़द दाल 80-100, मूंग दाल 90-110, चना दाल 65-70, शक्कर 38-40, चायपत्ती प्रिंट रेट, आटा (उत्तम) 30-35, आटा 30-40, मैदा 35-40, सूजी 35-40, तेल 90-120, पोहा 35-45, देशी चना 50-60, बेसन 60-80, नमक 10-20, आलू 25-30, प्याज 30-35, लहसून 140, गुड़ 50-60,फल्ली दाना 100, मटर 80-100, जीरा 220, लाल मिर्च 160-200 रुपए प्रति किलोग्राम निर्धारित है।
सब्जी की दरें प्रति किलो ग्राम के अनुसार से
टमाटर 20-25, भिंडी 35-45, कटहल 60-80, मुनगा 80-90, पत्ता गोभी 15-20, लौकी 15-20, बरबटी 60-70, फूल गोभी 40-45, कददू 20-40, ग्वारफल्ली 60-80, मिर्ची हरा 60-80, हरा धनिया 80-100, बैगन 15-20, करेला 50-60 एवं अदरक 110-120 रुपए प्रति किलोग्राम निर्धारित है।
फल की दरें प्रति किलो ग्राम के अनुसार से
अंगूर 100-120, अंगूर कैप्सूल वाला 120-140, सेब 130-140, मौसंबंी 50-60, संतरा 50-60, अनार 90-100, केला 40-50 रुपए प्रति दर्जन निर्धारित है।
उपरोक्त सामग्रियों का दर फुटकर विक्रेता हेतु खुले सामान के लिए है। समस्त व्यापारी मूल्य सूची का अपने संस्थानों में अनिवार्य रूप से चस्पा करेंगे। आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी एवं जमाखोरी करते पाये जाने पर कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100