अगर सयम रखे तो 7 अप्रैल तक कोरोना मुक्त हो सकते है

सबका संदेस न्यूज़ हैदराबाद: देशभर में तांडव मचा रहे कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर एक अच्छी खबर आई है. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (K Chandrashekar Rao) ने कहा है कि 7 अप्रैल तक तेलंगाना कोरोना मुक्त हो जाएगा. रविवार को कहा कि राज्य में अब तक कोरोना के 70 मामले सामने आए हैं. इनमें से 11 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि एक की मौत हो गई है. जांच में उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. उन्हें सोमवार को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस लॉकडाउन के समय में सेल्फ कंट्रोल बहुत जरूरी है.
किसानों के मुद्दे पर बोलते हुए मुख्यमंत्री राव ने कहा कि सरकार किसानों के फसल खरीदने की तैयारी कर रही है. 3200 करोड़ मार्केट को ग्रांट किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि किसानों को कुपन डेट दिया जाएगा जिसके हिसाब से किसान अपना फसल मार्केट में ले जाएंगे. फसल के साथ किसानों को अपना पासबुक भी लाना होगा. उसी के आधार पर पैसे उनके खातों में भेजे जाएंगे. उन्होंने कहा कि हम अगर यह डिसिप्लिन फॉलो करते हैं तो कोरोना पर विजय प्राप्त कर लेंगे.
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100