छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

छत्तीसगढ़ मेहर समाज ने सीएम राहत कोष में जमा किया 61 हजार रूपये

भिलाई।  कोरोना वायरस से पीड़ितों के इलाज बचाव व इससे उत्पन्न महामारी गरीबी भुखमरी व आर्थिक रूप से लडऩे के लिए छत्तीसगढ़ मेहर समाज के प्रतिनिधियों ने आज मुख्यमंत्री निवास पहुंच कर मुख्यमंत्री राहत कोष में 61 हजार का चेक देकर सहयोग राशि प्रदान किया। समाज प्रमुख खिलावन बघेल ने कहा मेहर समाज राज्य के आर्थिक व सामाजिक विपदा में हमेशा की तरह इस बार भी सेवा भावना प्रकट किया। प्रदेश कोषाध्यक्ष राकेश मेहर ने बताया छत्तीसगढ़ मेहर समाज के कोषालय में जमा राशि नहीं होने के कारण लोगों से सहयोग के लिए अपील किया गया। जिसके बाद लोगों ने स्वेच्छा से रकम जमा किया। महासचिव परदेशी राम लहरी ने समाज के सभी दान दाताओं का आभार व्यक्त किया। और कहा राज्य के हर समस्या व आपदा में हमारा समाज हमेशा आगे रहेगा।
प्रदेश युवा अध्यक्ष तुलसी दौडयि़ा ने बताया मुख्यमंत्री राहत कोष में इतवारी राम लहरी, ललित कुमार रावत, डॉ सी आर रात्रे, नरेश बघेल, वासुदेव कोठारी, सतीश राकेश, शिवा लहरी, जितेन्द्र बघेल, सरोजनी रात्रे, मधु नीलम जोशी, अशोक तुरकाने, तीजराम लहरी, भागवत शिवारे, रामचन्द्र आडिल, नीरज पप्पू बघेल, सुरेश डांडे, महेश लहरे, राज रावते, ब्रजेश तुरकाने, सविता तुरकाने, कामदेव लहरी, सुधा रात्रे, भुनेश्वर डहरवाल, राजेश दौडयि़ा, सुरेश डांडेकर, हेमन्त लाहौर, अतुलदीप पठारे, सोनू पठारी, छबी राम डांडे, पद्मा लहरी, रामरतन डांडे, जनकराम लहरी, हितेश मंडाई ने अपना सहयोग राशि प्रदान किया।

Related Articles

Back to top button